May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

क्वालीफाइंग राउंड से बाहर होने के बाद विंडीज टीम को एक और बड़ा झटका, प्रमुख सदस्य ने अपने पद से दिया इस्तीफा

0
Phil Simmons

Phil Simmons Steps Down: टी20 वर्ल्ड कप में 2 बार खिताब पर कब्जा जमा चुकी वेस्टइंडीज के लिए मौजूदा दौर अच्छा नही बीत रहा है. टी20 क्रिकेट में हमेशा से एक शानदार टीम मानी जाती रही विंडीज को इसबार क्वालीफाइंग राउंड से ही बाहर होना पड़ा. वेस्टइंडीज को अपने से बेहद ही कमजोर स्कॉटलैंड के हाथों 42 रनों से और आयरलैंड से नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब टीम के कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) ने अपने हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है.

फिल सिमंस ने छोड़ा हेड कोच का पद

Phil Simmons

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) के क्वालीफाइंग राउंड से बाहर होने के बाद अब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के हेड कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह फैसला टीम के खराब प्रदर्शन के आधार पर लिया है. सिमंस (Phil Simmons) ने टीम के बाहर होने को बड़ी मुसीबत बताया है. सिमंस का आखिरी असाइनमेंट 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. उन्होंने कहा,

मैं स्वीकार करता हूं कि इससे ना केवल टीम बल्कि यहाँ के लोग भी दुखी है. यह काफी शर्मनाक और दिल तोड़ दने वाली बात है. हम मैदान पर अच्छे नहीं थे और अब हमें पीछे बैठकर एक टूर्नामेंट को खेलते हुए देखना होगा. यह दुखद है और इसके लिए मैं अपने प्रशंसकों और अनुयायियों से दिल से माफी मांगता हूं.

विश्व कप अभियान को लेकर होगी आवश्यक समीक्षा

Phil Simmons

फिल सिमंस (Phil Simmons) ने अपने इस्तीफे का एलान करते हुए कहा कि, “मेरे कोच पद से हटने का फैसला कोई आश्चर्यजनक नहीं है. यह एक ऐसा चीज है, जिसके बारे में मै पिछले काफी समय से सोच रहा था. मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंत में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच के रूप में पद छोड़ दूंगा. यह उम्मीद से काफी पहले है, लेकिन अब मैं अपनी ऊर्जा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टेस्ट टीम के अच्छे प्रदर्शन को लेकर फोकस करूंगा. बेशक जैसा राष्ट्रपति ने कहा है, हम विश्व कप अभियान को लेकर आवश्यक समीक्षा भी करेंगे”.

यह भी पढ़ें : अगले साल के अंत में बांग्लादेश का दौरा करेगी भारतीय टीम, पूरा कार्यक्रम आया सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *