April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारतीय मूल के Rishi Sunak होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने कहा- ‘उनके साथ वैश्विक मुद्दों पर काम करने को लेकर हूं उत्सुक’

0
Narendra Modi Rishi Sunak

Rishi Sunak Britain PM: भारतीय मूल के ऋषि सुनक अब ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. ब्रिटेन में इतने बड़े पद पर पहुंचने वाले सुनक पहले भारतवंशी होंगे. ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के समर्थन में 357 से ज्यादा सांसद है. खबरों की माने तो आने वाली 28 अक्टूबर को वह प्रधानमंत्री पद का शपथ लेंगे. वहीं, 29 अक्टूबर को कैबिनेट का गठन किया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ब्रिटने का पीएम बनने पर ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को बधाई दी है.

पीएम मोदी ने ऋषि सुनक को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट करते हुए कहा कि-“ऋषि सुनक को हार्दिक बधाई! आप ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. मैं वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए उत्सुक हूं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ब्रिटिश भारतीयों को दिवाली की विशेष शुभकामनाएं दी. पीएम ने कहा कि- हमने ऐतिहासिक संबंधों को आधुनिक साझेदारी के में बदला है.”

सुनक को 357 से अधिक सांसदों का समर्थन

Rishi Sunak

वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने जाने पर ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने कहा है कि-अपने साथी सांसदों का समर्थन पाने और नेता चुने जाने के बाद वह खुद को सम्‍मानित महसूस कर रहे हैं. वे इस जिम्‍मेदारी को विनम्रता से स्‍वीकार करते हैं. बता दें कि लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद पीएम के रेस में ऋषि सुनक के अलावा पेनी मॉर्डंट थे.

हालांकि कल 24 अक्टूबर को उन्होंने पीएम की रेस से खुद को बाहर कर लिया. ऐसे में सुनक का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है. उन्हें कंजरवेटिव पार्टी के 357 में से आधे से अधिक सांसदों का समर्थन हासिल है. जबकि जीत के लिए उन्हें 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी.

लिज ट्रस ने 20 अक्टूबर को दिया था इस्तीफा

Liz Truss

गौरतलब है कि 20 अक्टूबर गुरुवार को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने देश में बड़े आर्थिक संकट और बेरोजगारी के कारण इस्तीफा देने का फैसला किया था. इस्तीफा देते समय लिज ट्रस ने कहा कि- जिस जनादेश के लिए मुझे चुना गया था मैं उसे पूरा नहीं कर सकती. जिस वजह से मैं अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हूं.

इस्तीफा देने से पहले लिज ट्रस ने टैक्स कटौती की अपनी सभी नीतियां को वापस लिया था. बता दें कि इससे पहले ट्रस ने आर्थिक नीतियों पर यू टर्न लेते हुए माफी मांगी थी. पीएम बनने के बाद ट्रस ने सिर्फ 45 दिनों तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी रही. वहीं, अब उनके बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का निर्विरोध ब्रिटेन का पीएम बनना तय हो गया है.

ये भी पढ़ें- Namaaz in train: सत्याग्रह एक्सप्रेस में मुसलमानों ने पढ़ी नामाज, यात्रियों को हुई असुविधा, वायरल हुआ VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *