April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“यह दुनिया की सबसे बड़ी अफवाह है” फैंस को मिला विराट कोहली का शानदार जवाब

0
Virat Kohli

Virat Kohli Training Video: न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में 1-0 से जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में स्कोरबोर्ड 306 रन लगा दिए है.

न्यूजीलैंड के दौरे पर टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया गया है. ये तीनों ही खिलाड़ी अगले महीने बांग्लादेश के दौरे (India Tour of Bangladesh) पर वापसी करेंगे.

फैन को दिया शानदार जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के मैदान से जरुर दूर है. लेकिन उन्होंने बांग्लादेश दौरे के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है.  हाल ही में उन्होंने इन्स्टाग्राम पर के वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह वर्कआउट करते हुए नजर आये. जिसमें वह ट्रेडमिल पर भागते हुए नजर आ रहें हैं और साथ ही मशीनों के साथ वर्कआउट कर रहे हैं. कोहली ने इस पोस्ट पर एक फैन के द्वारा किये गए कमेंट का शानदार जवाब दिया है.

कोहली के विडियो पर एक फैन ने कमेंट किया कि, वीडियो पर एक दर्शक ने कमेन्ट करते हुए लिखा कि, ‘और फिर वे कहते हैं कि यदि आप मांस नहीं खाते हैं तो आप मस्कुलर नहीं बन सकते.’ दर्शक के इस बात पर विराट कोहली ने हँसते हुए शानदार जवाब दिया और लिखा कि, ‘हाहाहा, यह दुनिया की सबसे बड़ी अफवाह है.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं विराट

Virat Kohli

काफी लम्बे समय तक खराब फॉर्म के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप के दौरान फॉर्म में वापसी की. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपने टी20 करियर का पहला शतक लगा उन्होंने 3 साल से चले आ रहे शतक के सूखे को भी समाप्त किया.

विराट (Virat Kohli) ने अपने इस शानदार फॉर्म को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) में जारी रखा और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. टूर्नामेंट में दाएं हाथ के बल्लेबाज छह मैचों में 98.66 की लाजवाब औसत से 296 रन बनाये. इस दौरान कोहली के बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां भी निकली थीं.

यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ एलान, दिग्गज ऑलराउंडर की हुई वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *