April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ एलान, दिग्गज ऑलराउंडर की हुई वापसी

0
Bangladesh ODI Squad

Bangladesh ODI Squad: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में जारी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बना दिए है. इससे पहले टी20 को भारतीय टीम ने 1-0 से अपने नाम किया था.

इसके तुरंत बाद टीम इंडिया को 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वनडे सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय स्क्वाड (Bangladesh ODI Squad) का एलान कर दिया है.

शाकिब अल हसन की हुई वापसी

Bangladesh ODI Squad

वनडे के लिए चुनी गयी टीम (Bangladesh ODI Squad) की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल को सौंपी गयी है. वही, स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की भी लम्बे समय के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. शाकिब ने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मुकाबला जुलाई-अगस्त में खेला था. मोसद्दक हुसैन, शोरिफुल इस्लाम और ताइजुल इस्लाम को बाहर का दिखा दिया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप में मोसद्दक का पदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. पांच मैचों में वो केवल 38 रन ही बना पाए थे. जिम्बावबे के खिलाफ आखिरी वनडे में टीम किये गए तेज गेंदबाज इबादत हुसैन को स्क्वॉड में बरकरार रखा गया है. वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट लीग मे शानदार प्रदर्शन करने वाले यासिर अली वनडे टीम (Bangladesh ODI Squad) में जगह बना पाने में कामयाब हुए हैं.

भारत का बांग्लादेश दौरा

IND vs BAN

भारत के बांग्लादेश दौरे (IND vs BAN) की शुरुआत चार दिसंबर को वनडे मैच के साथ होगी. दुसरा मुकाबला 7 और तीसरा 10 दिसम्बर को खेला जाएगा. सीरीज के पहले 2 मैच ढाका में जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला चटगांव में खेला जाएगा.

चटगांव में 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी खेला जाएगा. उसके बाद दोनों टीमें वापस ढाका आ जाएंगी. वहां 22 से 26 दिसंबर तक दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच आयोजित होगा

वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

Bangladesh ODI Squad

तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, एनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन, नसम अहमद, महमूद उल्लाह, नजमुल हुसैन शंटो और नुरुल हसन सोहन

यह भी पढ़ें: VIDEO- बंगलादेश दौरे के लिए जिम में मेहनत करते नजर आए विराट, विडियो में देखे किंग कोहली की जबरदस्त बॉडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *