May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, इस मामले में निकले सबसे आगे

0
Virat Kohli

T20 World cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एशिया कप से फॉर्म में वापसी करने वाले विराट (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा है.

बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने 64 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है.

विराट कोहली ने रचा इतिहास

Virat Kohli

बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए सबसे आगे निकल गए हैं. कोहली ने एडिलेड में 16 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की.

जयवर्धने के नाम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 31 मैचों में 39.07 की औसत और 134.74 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन दर्ज है. वही विराट के अब 25 मैचों में 1032 रन हो गए हैं. यह रन उन्होंने 86 की शानदार औसत और 131.13 की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक लगाये हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Virat Kohli

खिलाड़ी मैच रन हाईएस्ट
स्कोर
औसत स्ट्राइक
रेट
100 50
विराट कोहली (IND) 25 1032* 89* 86.00 131.13 0 12
महेला जयवर्धन (SL) 31 1016 100 39.07 134.74 1 6
क्रिस गेल(WI) 33 965 117 34.46 142.75 2 7
रोहित शर्मा (IND) 37 921 79* 35.42 129.35 0 9
तिलकरत्ने दिलशान (SL) 35 897 96* 30.93 124.06 0 6

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं विराट

Virat Kohli

काफी समय तक ख़राब फॉर्म के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. विराट टूर्नामेंट में अभी तक खेले 4 मुकाबलों में 220 की औसत से सबसे ज्यादा 220 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी खेली है.

सुपर-12 के लिए सीधे तौर पर जगह बनाने वाली टीमों में से कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में टॉप-5 में भी शामिल नहीं है.

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2023 में गब्बर संभालेंगे पंजाब किंग्स की कप्तानी, विपक्षी टीम को कराएँगे बसंती का नाच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *