May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मुंबई से नागपुर रवाना हुए विराट और राहुल, सामने आया विडियो

0
IND vs AUS

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के सामने अगली चुनौती ऑस्ट्रेलिया की है. बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के तहत खेली जाने वाली चार मैचों की सीरीज की शुरुआत 9 फ़रवरी से नागपुर में होने वाली है.

सीरीज (IND vs AUS) का आगाज होने में अब महज एक हफ्ते का वक़्त बाकी रह गया है. ऐसे में दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी भी नागपुर पहुंचे.

नागपुर के लिए रवाना हुए विराट और राहुल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) भी पहले मुकाबले (IND vs AUS) से पूर्व कैम्प में हिस्सा लेने के लिए नागपुर रवाना हो गए हैं. आपको बता दें कि राहुल अपनी शादी के चलते फिलहाल ब्रेक पर थे. वही, विराट को वनडे सीरीज के बाद टी20 में आराम का मौका दिया गया था.

दोनों दिग्गज खिलाड़ी अब टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी करेंगे. दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे नागपुर रवाना होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आये.

पहले टेस्ट मैच में वापसी करेंगे रविन्द्र जडेजा

Ravindra Jadeja

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए एक खुश कर देने वाली खबर यह है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा चोट से उबरकर लम्बे समय के बाद वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है. रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप के दौरान चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी T20 World cup 2022 में हिस्सा नहीं ले पाए.

उन्होंने अपना आखिरी मैच 31 अगस्त को दुबई में हांगकांग के खिलाफ खेला था. रिपोर्ट के अनुसार अब एनसीए की तरफ से जडेजा को पूरी तरह से फिट करार दिया गया है. जडेजा (Ravindra Jadeja) ने राष्ट्रीय टीम में वापसी करने से पहले रणजी ट्राफी में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने सौराष्ट्र की कप्तानी करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें : त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की हार, मेजबान साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *