April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पाकिस्तान में पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद अहमद की गिरफ्तारी पर आंदोलन की धमकी, पूर्व राष्ट्रपति पर लगाया था हत्या का आरोप

0
Uproar over the arrest of Sheikh Rashid Ahmed

Sheikh Rashid Ahmed Arrested: पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद अहमद (Sheikh Rashid Ahmed) पुलिस की हिरासत में हैं. उन्हें इस्लामाबाद पुलिस ने गुरुवार को तड़के सुबह गिरफ्तार किया. शेख राशिद अहमद (Sheikh Rashid Ahmed) के साथ उनके भतीजे शेख राशीद शफीक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. शेख राशिद की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कड़ी निंदा की है.

शेख राशिद को दो दिनों कि रिमांड

पाकिस्तान की समाचार एजेंसी जियो न्यूज के मुताबिक स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्होंने शेख राशिद अहमद (Sheikh Rashid Ahmed) को मुरी मोटरवे से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के समय वह शराब के नशे में थे. इसके अलावा उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. हालांकि शेख रशीद ने पुलिस के इस बयानों से इंकार करते हुए कहा कि-उन्हें रावलपिंडी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है.

शेख राशीद अहमद (Sheikh Rashid Ahmed) को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें इस्लामाबाद की एक स्थानीय अदालत में पेश कर कर आठ दिनों के रिमांड की मांग की. जिसपर न्यायिक मजिस्ट्रेट उमर शब्बीर ने पुलिस की याचिका को खारिज करते हुए दो दिनों के रिमांड की मजूंरी दी. इसके साथ ही अधिकारियों से अगली सुनवाई में पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद अहमद को पेश करने का निर्देश दिया.

क्या है पूरा मामला?

Sheikh Rashid Ahmed

दरअसल शेख राशिद अहमद (Sheikh Rashid Ahmed) ने कुछ दिनों पहले यह दावा किया था कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की हत्या की साजिश रच रहे हैं. जिसपर रावलपिंडी डिवीजन के अध्यक्ष राजा इनायत उर रहमान ने आबपारा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

एफआईआर में यह कहा गया था कि राशिद शेख ने एक पूर्व राष्ट्रपति को बदनाम करने की कोशिश की और उनके परिवार के लिए खतरा पैदा किया. इसके अलावा राशिद पर पीटीआई और पीपीपी के बीच लड़ाई कराने और शांति भंग करने का भी आरोप लगाया गया. जिसपर पुलिस ने उन्हें तलब किया था.

शेख राशिद ने कही थी ये बात

sheikh rashid ahmed

हालांकि पुलिस के तलब करने पर भी शेख राशिद अहमद (Sheikh Rashid Ahmed) पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे. जिसपर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. शेख राशिद का कहना है कि उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि वह इमरान खान के साथ खड़े हैं. जिसके, लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि शेख रशीद ने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ जरदारी ने भ्रष्टाचार से बहुत पैसा कमाया. जिसे उन्होंने आतंकी संगठनों में निवेश किया. जरदारी ने एक आतंकी संगठन को पैसे देकर इमरान खान को मारने की साजिश रची है. शेख रशीद के इस बयान पर पीपीपी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी.

इमरान ने दी आंदोलन की धमकी

Imran Khan

शेख राशिद अहमद (Sheikh Rashid Ahmed) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के काफी करीबी माने जाते हैं. वहीं, उनकी गिरफ्तारी पर इमरान खान ने कड़ी आपत्ती जताते हुए उन्हें जल्द से जल्द रिहा करने की बात कही है. ऐसा नहीं करने पर इमरान खान ने आंदोलन की धमकी दे डाली है.

इमरान खान (Imran Khan) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- ” हम रशीद की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं. हमारे इतिहास में कभी भी इस तरह की पक्षपाती और बदले की भावना वाली कार्यवाहक सरकार नहीं थी. सवाल यह है कि इस समय जब देश दिवालिया हो चुका है तो क्या ऐसे समय में इस आयातित सरकार द्वारा की जा रही कारगुजारियों को पाकिस्तान झेल सकता है, क्या अब देश की जनता किसी भी एक आंदोलन को वहन कर सकती है?”

 

ये भी पढ़ें- अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड पर खुफिया विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *