May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

BJP Candidate List: बीजेपी ने सभी सीटों के लिए जारी की मेयर प्रत्याशियों की सूची, गाजियाबाद से सुनीता दयाल को मिला टिकट

0
Sunita Dayal mayoral candidate of BJP from Ghaziabad

UP Nikay Chunav BJP Candidate List: बीजेपी ने यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के लिए मेयर प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. दूसरी सूची में बीजेपी ने मेयर पद के लिए 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इसके साथ ही बीजेपी ने मेयर के सभी 17 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि भजपा ने 16 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव के लिए 10 मेयर प्रत्याशियों (UP Nikay Chunav) का ऐलान किया था.

जानें किसे कहां से मिला टिकट

मेयर प्रत्याशियों की जारी (UP Nikay Chunav) की गई दूसरी सूची में बीजेपी ने 4 पुरुष और 3 महिलाओं को टिकट दिया है. जिनमें अयोध्या से गिरिशपती त्रिपाठी, कानपुर से प्रतिमा पांडेय, मेरठ से हरीकांत अहलूवालिया, गाजियाबाद से सुनीता दयाल, अलीगढ़ से प्रशांत सिंघल, बरेली से उमेश गौतम और शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है. बता दें कि अर्चना वर्मा हालही में सपा से बीजेपी में शामिल हुई हैं.

पहली सूची में इन्हें मिला था टिकट

बीजेपी द्वारा जारी की गई पहली सूची (BJP Candidate List) के अनुसार गोरखपुर से डॉ. मगलेश श्रीवास्तव, प्रयागराज से उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, वाराणसी से अशोक तिवारी को टिकट दिया है.

इसके अलावा भाजपा ने मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, फिरोजाबाद से कामिनी राठौर, आगरा से हेमलता दिवाकर, लखनऊ से सुषमा खरकवाल, सहारनपुर से डा. अजय कुमार, मथुरा से विनोद अग्रवाल और झांसी से बिहारी लाल आर्य को टिकट (UP Nikay Chunav) दिया है.

4 मई को होगा पहले चरण का मतदान

UP Nagar Nikay Chunav
गौरतलब है कि यूपी में इस बार दो चरणों में नगर निगम का चुनाव हो रहा है. जहां पहले चरण के लिए 4 मई को वोटिंग होगा. वहीं, 11 मई को दूसरे चरण का मतदान और 13 मई को चुनाव का परिणाम सामने आएगा.

निकाय चुनाव (UP  Nikay Chunav) में कुल 14,684 पदों के लिए मतदान होगा. इस दौरान 17 महापौर, 1420 पार्षद, 199 नगर पालिका अध्यक्ष, 5327 नगर पालिका सदस्य वहीं, 544 नगर पंचायत अध्यक्ष और 7178 सदस्यों के लिए चुनाव होगा.

UP Nagar Nikay Chunav

यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के लिए पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर जिलों में चुनाव होगा.

ये भी पढ़ें- ‘पोडियम से फुटपाथ तक’, जंतर-मंतर पर पहलवानों ने फिर से शुरू किया धरना प्रदर्शन, न्याय की आस लगाए खुले आसमान के नीचे गुजारी रात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *