May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

खुलासा : उमेश पाल की इस हरकत से काफी नाराज था माफिया अतीक अहमद, बेटे असद को दी थी हत्या को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी

0
umesh pal murder case Atique Ahmed news

Umesh Pal Murder Case: बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों की ओर से सामने आई जानकारी के मुताबिक, उमेश पाल माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के अवैध तरीके से बनाई गई बेनामी संपत्तियों की मुखबिरी पुलिस को दे रहा था. जिसका पता चलते ही अतीक अहमद (Atique Ahmed) ने उमेश पाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

डबल क्रॉस के शक पर हत्या

Atique Ahmed

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, बीते कुछ समय से उमेश पाल और अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. अपहरण कर हलफनामा लेने के मामले पर दोनों के बीच सुलह को लेकर भी बातचीत की जा रही थी.

सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार, इसी बीच यूपी पुलिस द्वारा अवैध संपत्तियों पर लगातार हो रही बड़ी कार्रवाई से अतीक अहमद (Atique Ahmed) बौखला गया. अतीक को उमेश पाल पर डबल क्रॉस करने का शक था. जिसके कारण उसने उमेश के हत्या की साजिश रची.

गौरतलब है कि यूपी पुलिस ने पिछले कुछ समय पहले अतीक अहमद (Atique Ahmed) की 30 करोड़ कीमत की संपत्ति को लखनऊ में जब्त किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक अतीक अहमद की कुल 1700 करोड़ की संपत्ति खोजकर कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड की फुलप्रूफ प्लानिंग की गई थी.

अतीक का बेटा ही मास्टरमाइंड

असद अहमद

जानकारी के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड की पूरी फुलप्रूफ प्लानिंग की गई थी. इसी के साथ ये बात भी सामने आई है कि बदमाशों का आपस में कोई संपर्क नहीं था. अतीक अहमद (Atique Ahmed) का बेटा असद अहमद ही इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. उसने ही मुस्लिम हॉस्टल में मुलाकात कर ही सभी बदमाशों को हत्या करने की जिम्मेदारी दी थी.

वहीं, उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) मामले में यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बेटे असद अहमद की तलाश में राजधानी लखनऊ के यूनिवर्सल अपार्टमेंट समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी इसको लेकर पुलिस कुछ कह नहीं रही है, लेकिन असद अभी तक गिरफ्तार नहीं हो पाया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अतीक अहमद का बेटा असद नेपाल भाग गया है.

पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं शूटर

Umesh Pal Murder Case

यूपी पुलिस अभी तक इस मामले में किसी भी शूटर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी छह शूटर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि पहले दिन हत्यारों ने जावेद अहमद के घर पर रात गुजारी थी. यहां सभी से अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन से सभी की मुलाकात हुई थी.

जानकारी के मुताबिक हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम के हैदराबाद और तीन अन्य शूटरों के पश्चिम बंगाल भागने की खबर है. पुलिस की पकड़ से बचने के लिए सभी शूटर पनाह लेने के पुराने अड्डों के बजाए नये ठिकानों पर छिपे हुए हैं. सभी बदमाश पुलिस को चकमा देने के लिए पुराने ठिकानों पर जाने की जगह पश्चिम बंगाल और हैदराबाद के नए अड्डों की ओर निकल गए हैं.

 

ये भी पढ़ें- 52 साल के बेघर राहुल गांधी को पीएम आवास योजना के तहत घर देगी बीजेपी, कांग्रेस नेता ने महाधिवेशन में कही थी ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *