May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Titanic का मलबा ढूंढने गई अरबपतियों की नाव हुई गायब, क्या खोजे जा पायेंगे लापता लोग?

0
Titan Submarine

Titan Submarine Missing : टाइटैनिक जहाज के किस्से तो पूरी दुनिया जानती है। इस मुद्दे पर बनी फिल्म भी काफी लोगों ने देखी होगी। उसी टाइटैनिक के मलबे का रहस्य जानने गई एक पर्यटक पनडुब्बी अब खुद एक रहस्य बन गई है. अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में रविवार से एक पर्यटक पनडुब्बी लापता है.

टाइटैनिक पर्यटक पनडुब्बी (Titanic Submarine) की तलाश में तमाम कोशिशें की जा रही है. इस बीच पता चला है कि रेस्क्यू टीम को हर 30 मिनट के अंतराल पर कुछ आवाजें सुनाई दे रही है. इससे उम्मीद है कि पनडुब्बी में सवार लोग अभी जीवित हैं और उन्हें रेस्क्यू किया जा सकता है.

अभी तक नहीं मिला कोई पॉजिटिव रिजल्ट

Titan Submarine | titanic submarine missing in hindi News

रेस्क्यू के काम में लगी रिमोट ऑपरेटेड व्हीकल्स से अबतक नेगेटिव रिजल्ट ही मिले हैं। ऐसे में 30 मिनट के अंतराल पर आ रही आवाजों से लोगों को एक उम्मीद मिली है। इस टाइटैन पनडुब्बी (Titan Submarine) को गायब हुए तीन दिन हो चुके हैं।  इस पनडुब्बी में पांच लोग सवार हैं. ये लोग टाइटैनिक का मलबा देखने निकले थे।

महासागर के भीतर 1,970 किलोमीटर के दायरे में रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया गया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। मौसम खराब होने की वजह से रेस्क्यू टीम को चुनौतियों का सामना कर पड़ रहा है। पनडुब्बी (Titan Submarine) के लापता होने की वजह क्या है, ये अब तक पता नहीं चल सका लेकिन राहत दल ने पनडुब्बी का तलाशी अभियान तेज कर दी है।

टाइटैनिक के मलबे के रहस्य को सुलझाने के लिए 2 करोड़ वाले अभियान को शुरू किया गया था. इसमें दुनिया के अमीर लोग शामिल थे लेकिन उस अभियान को तब झटका लगा, जब उस पनडुब्बी के लापता होने की खबर आई। खबरों की मानें तो पानी में जाने के लगभग दो घंटे बाद ही पनडुब्बी का संपर्क टूट गया। इस पनडुब्बी में सीमित समय के लिए ऑक्सीजन था जो कुछ घंटों बाद खत्म हो जाएगा।

पांच यात्री है सवार

Titan Submarine

इस टाइटन पनडुब्बी (Titan Submarine) में पांच यात्री सवार थे। उन लापता पांच यात्रियों में ब्रिटेन के अरबपति हामिश हार्डिंग और फ्रांसीसी टाइटैनिक विशेषज्ञ पीएन नारजोलेट भी शामिल हैं। लापता लोगों के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान जारी है। टाइटैनिक का मलबा समुद्र में 12,500 फीट नीचे है. इसके मलबे तक पहुंचना आसान नहीं है. पानी के प्रेशर की वजह से सीक्राफ्ट के क्रैश होने का खतरा रहता है।

वहीं कहा जा रहा है कि पनडुब्बी (Titan Submarine) टाइटैनिक जहाज के मलबे तक पहुंच चुकी थी। ऐसा उसके सबसे आखिरी मैसेज से पता चला है क्योंकि टाइटन पनडुब्बी हर 15 मिनट पर अपनी स्थिति का मैसेज भेज रहा था लेकिन उधर से वापस आते समय टाइटेनिक पनडुब्बी का संपर्क टूट गया और वह पनडुब्बी लापता हो गई है।

जिस समय ये पनडुब्बी लापता हुई उस समय वो न्यूफ़ाउंडलैंड से 700 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था। लापता पनडुब्बी को आखिरी बार अमेरिका के केप कॉड के तट से करीब 1,450 किलोमीटर दूर पाया गया था। कहा जाता है कि टाइटेन के मलबे में दो बड़े टुकड़े हैं। वहां तक पहुंचने का प्रयास अब तक सफल नहीं हो सका है। टाइटन तक पहुंचने का प्रयास एक बार फिर किया जा रहा था जिसके बाद पनडुब्बी लापता हो गई।

1500 लोगों की हुई थी मौत


titanic Submarine pandubbi news in hindi

बता दें कि 14 अप्रैल 1912 की आधी रात के वक्त दुनिया का सबसे बड़ा जहाज टाइटैनिक (Titanic Ship) कनाडा के तट पर एक आइस फ्लो से टकरा गया था। जहाज में 2,200 यात्री मौजूद थे जिनमें से लगभग 1,500 लोगों की मौत हो गई थी। तब से लेकर अब तक कई बार टाइटेनिक जहाज तक पहुंचने की कोशिश की गई है लोकिन अब तक ये कोशिश कामयाब नहीं हुई है। एक बार फिर टाइटेन के मलबे तक पहुंचने की कोशिश की जा रही थी। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि पनडुब्बी की तलाश पूरी हो पाएगी या नहीं।

यह भी पढ़ें : Sakshi Malik vs Babita Phogat : कौन बोल रहा झूठ और किसकी खुलेगी पोल?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *