May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Shri Ramyan Yatra Train: ट्रेन में 5 स्टार होटल का उठाएं लुफ्त, सस्ते बजट में 14 शहर और 39 धार्मिक स्‍थलों के करें दर्शन

0
Ramyan Yatra Train

Ramyan Yatra Train

Shri Ramyan Yatra Train: भारतीय रेलवे लोगों के लिए एक खास पैकेज लेकर आया, जिसमें ट्रेन में फाइव स्टार होटलों जैसी सुविधा मिलने वाली है। यानी आप घूमना के साथ होटल जैसी सारी सुविधाओं का मजा ट्रेन में ले सकते हैं। यह ट्रेन आपको भगवान राम से संबंधित स्‍थानों के दर्शन कराएगी। IRCTC गर्मी की छुट्टियों के लिए एसी डीलक्‍स ट्रेन चलाने जा रहा है। इसमें एसी फर्स्‍ट कूपे, एसी फर्स्‍ट, एसी सेंकेंड और एसी थर्ड तीनों श्रेणी के कोच होंगे।

14 शहरों की यात्रा, 39 धार्मिक स्‍थलों के दर्शन 

बता दें कि इस ट्रेन में AC के तीनों कोच होंगे। यह ट्रेन 7 जून से दिल्‍ली के सफदरजंग स्‍टेशन से चलेगी। इस ट्रेन का सफर 17 रात और 18 दिन का होगा। इस ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्री देश के 14 शहरों का भ्रमण कर 39 धार्मिक स्‍थलों के दर्शन कर सकेंगे। 

ShriRamyan Yatra Train

Also Read: Gourav Vallabh ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, भाजपा कर रही कटाक्ष, राम मंदिर पर घमासान

श्रीरामायण यात्रा ट्रेन रूट

रेलवे मंत्रालय के मुताबिक श्रीरामायण यात्रा ट्रेन अयोध्‍या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्‍पी, रामेश्‍वरम, भद्रांचल और नागपुर होते हुए वापस दिल्‍ली आएगी। इसमें भगवान राम से संबंधित स्‍थानों के दर्शन यात्री को कराए जाएंगे। 

इन स्‍थानों के होंगे दर्शन

– अयोध्या- राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयू घाट.
– नंदीग्राम- भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड.
– जनकपुर- राम जानकी मंदिर, धनुष धाम मंदिर और परशुराम कुंड.
– सीतामढ़ी- जानकी मंदिर और पुनौरा धाम.
– बक्सर- राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर.
– वाराणसी- तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती.
– सीता समाहित स्थल, सीतामढ़ी- सीता माता मंदिर.
– प्रयागराज- भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम, हनुमान मंदिर.
– श्रृंगवेरपुर- श्रृंगी ऋषि समाधि और शांता देवी मंदिर, रामचौरा.
– चित्रकूट- गुप्त गोदावरी, रामघाट, सती अनुसूइया मंदिर.
– नासिक- त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीतागुफा, कालाराम मंदिर.
– हम्पी: अंजनाद्री पहाड़ी, विरुपाक्ष मंदिर और विट्ठल मंदिर.
– रामेश्वरम- रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी.
– भद्राचलम- श्री सीता रामचन्द्र स्वामी मंदिर, अंजनेय मंदिर.
-नागपुर- रामटेक किला और मंदिर

Train Yatra

चढ़ने और उतरने की सुविधा

श्री रामायण यात्रा ट्रेन में सवार होने और उतरने के कई सारे ऑप्शन होंगे। यात्री इस ट्रेन में  दिल्‍ली के अलावा गजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्‍टेशनों से भी  ट्रेन में सवार हो सकते हैं और वापसी में झांसी, ग्‍वालियर, आगरा कैंट, मथुरा और सफदरजंग स्‍टेशन में उतर सकते हैं। 

कितना होगा इस ट्रेन का किराया

किराया चारों भागों में बांटा गया है। इसमें  सिंगल, डबल और ट्रिपल शेयरिंग के लिए बुक कराया जा सकता है। फर्स्‍ट एसी कूपे 166810 रुपये, फर्स्‍ट एसी 145745 रुपये, सेकेंड एसी 134710 रुपये, थर्ड एसी 94600 रुपये है. यह किराया 33 फीसदी छूट के बाद है।

ShriRamyan Yatra

Also Read: Lok Sabha Election 2024: बदायूं से शिवपाल के बेटे को मिल सकता है टिकट, कार्यकर्ताओं ने लगा दी मोहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *