May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नार्को टेस्ट में अफताब पूनावाला का एक बड़ा खुलासा, चाइनीज चापड़ से काटा था पहले हाथ, फिर….

0
Shraddha Murder Case Aftab Poonawala

Shraddha Murder Case: दिल्ली मे हुई दिल दहला देने वाली श्रद्धा मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. हालाँकि, अब दिल्ली पुलिस ने कुछ ऐसे सबुत जुटाए हैं, जिससे इस केस (Shraddha Murder Case) को एक अलग दिशा मिल सकती है.

दिल्ली पुलिस ने अफताब के महरौली स्थित फ्लैट से कई धारदार हथियार बरामद किये हैं और वो ये दावा कर रहे हैं कि, अफताब ने इन्ही हथियारों से श्रद्धा की ह्त्या की थी. सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला है कि आफताब ने चाइनीज चापड़ से श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े किए थे.

नार्को टेस्ट में अफताब ने बताये सच

Shraddha Murder Case

Shraddha Murder Case: नार्को टेस्ट के दौरान अफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) ने कई चौकाने वाले खुलासे किये हैं. सूत्रों के मुताबिक़ जांच के दौरान उसने बताया है कि जिस छोटी आरी से श्रद्धा की बॉडी काटी थी, उसे कहां फेंका था, पुलिस अब उस लोकेशन पर उस हथियार की तलाश कर रही है. जांच में एक बड़ा खुलासा यह भी हुआ है कि, अफताब ने ह्त्या के बाद सबसे पहले श्रद्धा वॉकर (Shraddha Walker) का हाथ काटा था.

पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गयी है कि, यह हथियार उसने कहाँ से और कब ख़रीदा था. अगर यह साबित होता है कि हथियार हत्या के पहले खरीदे गए थे तो यह भी साबित हो जाएगा कि आफताब ने साजिश के तहत हत्या की. जबकि, अफताब अभी तक यही बात कहता आया है कि, उसने यह गुस्से में की.

कबुल की ह्त्या की बात

Shraddha Murder Case

मर्डर केस (Shraddha Murder Case) की गुत्थी को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस अफताब का पोलिग्राफी के अलावा नार्को टेस्ट भी करवा चुकी है. नार्को टेस्ट में आफताब ने हत्या की बात कबूली है. साथ ही उसने शव के टुकड़े करने के लिए आरी के इस्तेमाल की बात को कुबूल की है. आफताब से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या कोई और भी इस हत्याकांड में शामिल है तो उसने कहा कि, इस हत्याकांड को उसने अकेले ही अंजाम दिया है.

आफताब ने नार्को टेस्ट में श्रद्धा के शव के टुकड़ों को जंगल मे ठिकाने लगाने की बात कबूल की है. पुलिस के सामने भले ही आफताब अपने गुनाह कबूल कर रहा है. लेकिन इतना काफी नहीं है. पुलिस के पास अबतक कोई ठोस सबूत नहीं है. दरअसल, नार्को टेस्ट की बात अदालत में सीधे नहीं मान ली जाती. आफताब ने जो बोला है वो बस एक कड़ी है, जिससे पुलिस को अब सबूतों के साथ कनेक्ट करना है. ऐसे में पुलिस की टीम हथियारों के जरिए इसमें (Shraddha Murder Case) साजिश का एंगल तलाशने की कोशिश में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें : Zomato की रिपोर्ट से उलझी श्रद्धा मर्डर केस की गुत्थी, हत्या की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *