May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Rahul Gandhi Verdict: राहुल के खिलाफ फैसला गांधी परिवार के मुंह पर तमाचा- बीजेपी, संबित पात्रा ने कहा- पूरे देश में खुशी का माहौल

0
Rahul Gandhi Sambit Patra

Rahul Gandhi Verdict: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ‘मोदी सरनेम’ मानहानि केस में राहत नहीं मिली है. सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा को बरकरार रखते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. राहुल की याचिका खारिज होने पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है.

प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए कहा कि- “कोर्ट का फैसला गांधी परिवार के मुंह पर तमाचा है. आज सूरत कोर्ट के इस फैसले से सिद्ध होता है कि कानून सबके लिए बराबर है.”

पूरे देश में खुशी का माहौल- संबित पात्रा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ फैसला आने पर संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि- “राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट से जो सजा मिली थी, उस सजा पर सूरत की अपीलीयट कोर्ट से रोक लगेगी. इस पर बहुत सारी चर्चाएं हो रही थीं. आज जो सूरत की अपीलीयट कोर्ट का फैसला आया है, उससे पूरे देश में खुशी का माहौल है.”

संबित ने कहा कि- “जिस पिछड़े वर्ग के लिए राहुल गांधी ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था और उन्हें गाली देने का काम किया था और ये सब करके गांधी परिवार को लगता था कि वो बचकर निकल जाएंगे, वह नहीं हो पाया है.”

गांधी परिवार का टूटा घमंड- बीजेपी

संबित पात्रा (Sambit Patra) ने आगे कहा कि- “आज के इस फैसले से एक बात स्पष्ट होती है कि इस देश में संविधान का राज है, परिवार का राज नहीं है और किसी भी परिवार के लिए preferential treatment नहीं हो सकता है. इसके साथ ही कोर्ट के इस फैसले से गांधी परिवार का घमंड भी टूट गया है. वहीं, राहुल गांधी और कांग्रेस परिवार के बचाव में खड़े रहने वाले ईको सिस्टम की भी हार हुई है. “

संबित ने राहुल गांधी को दी ये सलाह

Rahul Gandhi Sambit Patra

संबित पात्रा (Sambit Patra) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा कि- “ट्रायल के दौरान कोर्ट ने राहुल गांधी को पीछड़े समुदाय से माफ़ी मांग लेने की बात कही थी. लेकिन राहुल गांधी ने कहा था कि वे माफ़ी नहीं मागेंगे. वे राहुल गांधी है.”

संबित ने कहा कि- “यही राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने सुप्रीम कोर्ट में उठक-बैठक करके माफि मांगी थी. तो अभी भी समय है राहुल गांधी को अपना अंहकार छोड़ देना चाहिए. अभी भी उन्हें देश और ओबीसी समुदाय के सामने यह कहते हुए माफ़ी मांग लेनी चाहिए कि मैंने जो कुछ भी कहा वो गलत कहा मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए.”

 

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Verdict: ‘मोदी सरनेम’ मामले में सूरत कोर्ट ने खारिज की राहुल गांधी की याचिका, जानें अब कांग्रेस के पास क्या है विकल्प?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *