May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आलाकमान से बगावत कर आजाद की तरह खुद की पार्टी बनाएंगे सचिन पायलट!, अनशन पोस्टर में नहीं दिखें राहुल और सोनिया गांधी

0
Sachin Pilot sit on anshan in jaipur against cm ashok gehlot

Sachin Pilot Anshan: सचिन पायलट (Sachin Pilot) आज 11 अप्रैल (मंगलवार) को अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं. सचिन ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच नहीं करने का आरोप लगाया है.

जिसको लेकर वह (Sachin Pilot) जयपुर के शहीद स्मारक के पास अनशन पर बैठे हैं. इस दौरान उनके समर्थन में उनके खेमे के विधायक और भारी कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे है. हालांकि कांग्रेस का कोई भी बड़ा चेहरा वहां पर मौजूद नहीं है.

सचिन के समर्थन में पहुंचे कार्यकर्ता

अनशन पर बैठने से पहले सचिन पायलट (Sachin Pilot) महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक पहुंचे. यहां उन्होंने ज्योतिबा को पुष्प अपर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सचिन पायलट हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए…. गीत के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और अपना अनशन शुरू कर दिया. इस दौरान तमाम कार्यकर्ता उनके साथ मंच पर मौजूद रहें.

बता दें कि सचिन पायलट(Sachin Pilot) जहां अनशन पर बैठे हैं. उसके पीछे महात्मा गांधी का पोस्टर लगा हुआ है. जिसपर लिखा हुआ है वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध अनशन. इसके अलावा पोस्टर में न किसी कांग्रेस नेता की फोटो है और ना ही सचिन की. गौरतलब है कि इससे पहले सचिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनशन करने की जानकारी दी थी. जिसपर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सवाल उठाया था.

आजाद की तरह बनाएंगे अपनी पार्टी

Sachin Pilot

गौरतलब है कि यह ऐसा पहला मामला नहीं है जब सचिन पायलय (Sachin Pilot) ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के खिलाफ हमला बोला हो. लेकिन अब वह जिस हिसाब से मुखर होकर पार्टी नेतृत्व को नजरअंदाज कर विरोध कर रहे हैं. उससे यह कयास लगाया जा रहा है कि क्या सचिन पायलट भी गुलाम नबी आजाद की राह पर चलेंगे.

ऐसा कहा जा रहा है कि सचिन का यह बगावत इस तरफ इशारा कर रहा है कि वह जल्द ही कांग्रेस से अलग होकर अपनी अलग पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. वहीं, सचिन के अनशन को लेकर पार्टी क्या फैसला लेती है. ये भी देखना बड़ा दिलचस्प होगा.

अशोक गहलोत ने बुलाई कैबिनेट मिटिंग

Ashok Gehlot

एक तरफ जहां सचिन पायलट (Sachin Pilot) अशोक गहलोत के खिलाफ धरना पर बैठे हैं. वहीं, दूसरी ओर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कल बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है. जिसमें उन्होंने सभी को उपस्थित होने का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की बैठके के बाद मंत्री परिषद की भी बैठक की जाएगी. वहीं, लास्ट में अशोक गहलोत प्रेस कॉनफ्रेंस भी करेंगे.

 

ये भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने बताया क्यों छिना गया इन पार्टियों से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा? कर्नाटक चुनाव को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *