April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रविन्द्र जडेजा ने पोस्ट कर बताया कि कब करेंगे वापसी, जानकर फैंस हो रहे हैं काफी उत्साहित

0
Ravindra Jadeja

लम्बे समय से चोट के करण मैदान से दूर चल रहे टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने वापसी के संकेत दे दिए हैं. जडेजा ने इशारों-इशारों में बताया है कि, वो जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं.

जडेजा पिछले काफी समय से घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. यह चोट उन्हें एशिया कप के दौरान लगी थी. इसके कारण जड्डू (Ravindra Jadeja) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भी हिस्सा नही ले पाए थे.

जल्द ही होगी टीम में वापसी

जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर अपने फैंस को भारतीय टीम में वापसी के संकेत दिए हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और कहा कि जल्द मिलते हैं. जडेजा की इस पोस्ट को देख उनके फैंस काफी खुश है. कई यूजर्स ने कमेंट कर उन्हें वापसी के लिए शुभकामनाएं दी है.

कई फैंस का मानना है कि जडेजा (Ravindra Jadeja) को पहले रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए और उसके बाद ही इंडियन टीम में वापसी करना चाहिए. इसके अलावा कई फैंस का ये कहना है कि अक्षर पटेल इस वक्त स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से जडेजा को पहले अपने आपको साबित करना होगा.

आईपीएल में रहेगा काफी दारोमदार

Ravindra Jadeja

जडेजा (Ravindra Jadeja) का पिछला आईपीएल सीजन काफी निराशाजनक रहा था. उन्हें सीजन की शुरुआत में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी थी. लेकिन इस दौरान न ही उनका निजी प्रदर्शन कुछ ख़ास रहा और न ही टीम अच्छा प्रदर्शन कर पायी. जिसके बाद उनसे कप्तानी वापस ले ली गयी थी. उसके कुछ ही मैच बाद जड्डू इंजरी का शिकार होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रिटेन किया है. आईपीएल 2023 में वो सीएसके के लिए ही खेलते नजर आएंगे और इससे उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. आईपीएल के लिए हुई नीलामी के बाद फैंस सीएसके के स्क्वाड से काफी खुश नजर आ रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि जडेजा कब तक वापसी करते हैं.

यह भी पढ़ें : जब टेस्ट क्रिकेट मे बल्लेबाज चले गए थे टी-20 के मोड मे, जड़ दिए थे लगातार इतने छक्के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *