May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रविन्द्र जडेजा के ऊपर लगा बॉल टैंपरिंग का आरोप, ऑस्ट्रेलियन मीडिया को रास नहीं आई यह बात

0
Ravindra Jadeja

Ball Tampering Claim on Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा. भारत की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम 200 रन भी नहीं बना पाई और जल्द ही सिमट गई.

ऑस्ट्रेलियन मीडिया से टीम की यह स्थिति बर्दाश्त नहीं हो पायी और उन्हें भारतीय टीम पर तीखा हमला बोला. उन्होंने मैच के सबसे सफल खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगाया. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें जडेजा गेंद पर कुछ लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का रहा दबदबा

Ravindra Jadeja

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नागपुर टेस्ट का पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा. इसका श्रेय काफी हद तक रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को जाता है. जड्डू ने पांच महीने से अधिक समय के बाद वापसी की और जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 177 पर समेट दी. जवाब में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी की बदौलत पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना किये.

रविन्द्र जडेजा पर लगाया बॉल टैंपरिंग का आरोप

पहले दिन के खेल का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के ऊपर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद सिराज ने जडेजा को कुछ दिया और इसके बाद जडेजा उस पदार्थ को अपने बाएं हाथ की उंगुली पर लगाते देखे गए. मैच के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को बताया कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पेन रिलीफ क्रीम अपनी अंगुली पर लगा रहे थे.

उन्होंने बताया कि वो काफी समय बाद वापसी कर रहे हैं और इसी वजह से उंगलियों की सूजन को कम करने के लिए उन्होंने ये क्रीम अपने हाथ पर लगाया. आपको बता दें कि दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम मैनेजर को मैच रेफरी ने इस वीडियो को दिखाया. हालांकि उन्होंने कोई आरोप नहीं लगाया लेकिन इतना कहा कि वो बस केवल टीम को इस बारे में सूचित करना चाहते थे.

यह भी पढ़ें : नागपुर टेस्ट में पहले दिन रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किया ख़ास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के केवल नौवें गेंदबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *