May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Bharat Jodo Yatra में शामिल हुई प्रियंका गांधी वाड्रा, यात्रा की इस तस्वीर को देखकर राजस्थान में गर्म हुआ सियासी पारा

0
Priyanka Gandhi in Bharat Jodo Yatra

Priyanka Gandhi in Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए निकली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इस समय मध्य प्रदेश में हैं. आज 24 नवंबर गुरुवार को यात्रा में राहुल को उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का साथ मिला है.

बता दें कि राज्य के खंडवा जिले में प्रियंका गांधी अपने पति रार्बट वाड्रा के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. इनके अलावा यात्रा में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी राहुल के साथ नजर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश में यात्रा की इस तस्वीर को देखकर राजस्थान में सियासी पारा गर्म हो चुका है.

कांग्रेस समर्थकों में भारी उत्साह

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का दूसरा दिन है. खंडवा से शुरू हुई इस यात्रा में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी शामिल हुई हैं. यात्रा में प्रियंका के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान भी पैदल चलते दिखाई दिए.

राहुल जब पदयात्रा पर निकलते हैं तो सड़क के दोनों ओर पुलिस कर्मी उनकी सुरक्षा के लिए रस्सियों का सुरक्षा घेरा बनाकर साथ चलते हैं. प्रियंका के यात्रा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. कार्यकर्ता भाई-बहन के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

राजस्थान में यात्रा का विरोध करने की धमकी

भारत जोड़ो यात्रा

बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज 23 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी. इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रास्ते में रुस्तमपुर से टंट्या भील की जन्मस्थली जाएंगे, जहां वह आयोजित एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

मध्य प्रदेश में यात्रा 12 दिन में 6 जिलों से होती हुई 4 दिसंबर को राजस्थान पहुंचेगी. हालांकि इस बीच राजस्थान में सचिन पायलट के समर्थकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने का दबाव बनाने लगे हैं. ऐसा नहीं करने पर कांग्रेस गुर्जर नेता विजय सिंह बैंसला राहुल की यात्रा का विरोध करने तक की धमकी दे चुके हैं.

विजय सिंह बैंसला (Vijay Singh Bainsla) का कहना है कि- “मौजूदा कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं और एक साल बचा है. अब सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. अगर ऐसा होता है, तो आपका (राहुल गांधी) स्वागत है, नहीं तो हम यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का विरोध करेंगे.”

ये भी पढ़ें- Ghaziabad Mass Marriage: एक साथ शादी के बंधन में बंधेंगे 3000 जोड़ें, गृहस्थ जीवन के लिए वर और वधुओं को आशीर्वाद देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *