May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शाइस्ता की लेडी डॉन ‘सखी मुंडी’, जिसकी पुलिस को है लंबे अरसे से तलाश

0
Shaista Parveen

Lady-Don-Mundi-Pasi: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई की हत्या और बेटे असद की पुलिस एनकाउंटर में मौत के बाद से यूपी में उसका गैंग लगभग खत्म हो चुका है। लेकिन अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की तलाश अभी भी पुलिस और एसटीएफ को है। इस बीच खबर आ रही है कि लेडी डॉन मुंडी पासी (Mundi Pasi) इस मुसीबत की घड़ी में शाइस्ता (Shaista Parveen) की मदद कर रही है।

धूमनगंज थाने की महिला हिस्ट्रीशीटर मुंडी पासी

Shaista Parveen

हालांकि मुंडी पासी (Mundi Pasi) ने मदद करने की बात से साफ इनकार किया है। मुंडी ने कहा की शाइस्ता से मेरा कोई लेना देना नहीं है। उसने मुझे चुनाव के बहाने अपने पास बुलाया था। (Mundi Pasi) ने बताया कि यहां तक कि अतीक ने मेरे भाई की हत्या की थी। दूसरी तरफ पुलिस सूत्रों के मुताबिक चार दिन पहले शाइस्ता (Shaista Parveen)  प्रयागराज में मौजूद थी। जब पुलिस छापेमारी के लिए गई तो वह बुर्के पहने महिलाओं की भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गई।

इस बीच माना जा रहा है कि पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी हैे  पुलिस को महिला डॉन मुंडी पासी की तस्वीर मिल गई है क्योकि अब तक पुलिस के पास मुंडी पासी की कोई तस्वीर उपलब्ध नहीं थी। उमेश पाल हत्याकांड में मुंडी पासी का नाम भी सामने आ रहा है। यह महिला शाइस्ता (Shaista Parveen) के साथ लगातार देखी जा रही थी। यह धूमनगंज थाने की महिला हिस्ट्रीशीटर है। इस पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं।

15 अप्रैल को हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या

Shaista Parveen

अतीक-अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने रिमांड पर लिया था। हत्या वाले दिन दोनों पुलिस के साथ निशानदेही के लिए गए थे। वापसी में उनका मेडिकल काल्विन अस्पताल में हुआ था। वहां से निकलने के बाद मीडिया कर्मियों के वेश में आए अरुण मौर्य, लवलेश और सनी ने मौका पाते ही अतीक-अशरफ को गोलियों से भून दिया था।

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

Encounter of Usman accused in Umeshpal murder case

24 फरवरी को प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इस हत्याकांड की जांच शुरू की, तो उसमें माफिया अतीक अमहद का बेटा उमेश पाल पर गोलियां बरसाते हुए नजर आया। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल असद समेत 4 आरोपितों को मुठभेड़ में मार गिराया, बाकी अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, जानिए क्या है पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *