May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

लंबी बीमारी के बाद पेट कमिंस की माँ का हुआ निधन, सम्मान में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

0
Pat Cummins

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के टेस्ट कप्तान पेट कमिंस (Pat Cummins) की माँ मारिया कमिंस का निधन हो गया है. उन्होंने शुक्रवार को सिडनी में अंतिम साँसें ली. आपको बता दें कि मारिया काफी दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रही थी. जिसके कारण कमिंस, इंदौर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए थे.

कमिंस (Pat Cummins) के माँ के निधन की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक ट्वीट के माध्यम से साझा की. इसमें उन्होंने बताया कि अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बांह में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे.

काफी दिनों से बीमार चल रही थी कमिंस की माँ

Pat Cummins

अपनी बीमार माँ की देखभाल के लिए कमिंस (Pat Cummins) इंदौर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए थे. आखिरी टेस्ट से पहले उनकी वापसी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि कमिंस की मां मारिया स्तन कैंसर से पीड़ित हैं और उन्हें पॉलीएटिव केयर में रखा गया है. जिसके कारण उन्होंने वापस नहीं आने का फैसला किया है.  उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ कप्तानी की भूमिका संभाल रहे हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर साझा की जानकारी

कमिंस (Pat Cummins) की माँ के निधन की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “हम मारिया कमिंस के निधन से बेहद दुखी हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से, हम पैट, कमिंस परिवार और उनके दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम आज सम्मान के तौर पर बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरेगी.”

बीसीसीआई ने भी जताया दुख

इस दुख के समय में बीसीसीआई (BCCI) ने पेट कमिंस (Pat Cummins) को अपना समर्थन देते हुए ट्वीट कर संवेदनाएं व्यक्त की. बीसीसीआई ने लिखा, “भारतीय क्रिकेट की ओर से, हम पैट कमिंस की मां के निधन पर अपना दुख व्यक्त करते हैं. इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं”.

यह भी पढ़ें: WPL 2023 में मुंबई ने लगाई जीत की हैट्रिक, दिल्ली कैपिटल्स को मिली पहली हार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *