May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

World Cup 2023 : पाकिस्तान को मिली भारत आने की मंजूरी, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने टीम को दिखाई हरी झंडी

0
World Cup 2023

ICC World Cup 2023 : आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के भारत आने को लेकर चल रहा विवाद समाप्त हो गया और बाबार आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली टीम का भारत आने का रास्ता साफ़ हो गया हैं. दरअसल पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय (Pakistan Foreign Ministry) ने अपनी टीम को वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा करने की मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का मानना है कि दोनों देशों के बीच के द्विपक्षीय संबंधों का असर अंतरराष्ट्रीय खेल-संबंधी दायित्वों को निभाने के रास्ते में नहीं आनी चाहिए.

पाकिस्तान सरकार का कहना है कि वो खेल और राजनीति को आपस में नहीं जोड़ना चाहती है. इसीलिए उन्होंने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए अपनी टीम को भारत जाने की अनुमति दी है. आपकों बता दें कि पाकिस्तानी टीम 7 सालों के लम्बे समय के बाद भारत आएगी. इससे पहले साल 2016 ने टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी टीम भारत आई थी.

पाकिस्तान सरकार ने दी भारत जाने की मंजूरी

World Cup 2023

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपनी टीम को यात्रा की मंजूरी देने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भारत को लेकर अपना बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान का निर्णय भारत के अड़ियल रवैये के मुकाबले उसके रचनात्मक और जिम्मेदार दृष्टिकोण को दर्शाता है, क्योंकि भारत ने एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी ”

हालांकि आपको बता दें कि सभी जानते हैं पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था काफी खराब है और भारत सरकार ने इसी को देखते हुए एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं हुआ. विदेश मंत्रालय ने आने कहा, ”अपनी क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान को गहरी चिंता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय अधिकारियों को हम इन चिंताओं से अवगत करा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि भारत दौरे के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.”

भारत-पाक मैच के कार्यक्रम में बदलाव

IND vs PAK

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में पाकिस्तानी टीम अपने अभियान की शुरुआत छह अक्तूबर को नीदरलैंड के खिलाफ हैदराबाद में करेगी. वही भारत के खिलाफ उनका महा-मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. तय कार्यक्रम के अनुसार पहले यह मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना था. लेकिन इस दिन से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है.

नवरात्रि के दौरान गुजरात में खेले जाने वाला गरबा पूरे विश्व भर में मशहूर हैं. जिसमे काफी ज्यादा भीड़ होती है. जिसको देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई (BCCI) से आग्रह किया था कि 15 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का आयोजन ना करवाया जाएँ. क्योंकि इससे भीड़ काफी ज्यादा बढ़ जायेगी और इसे संभालना काफी मुश्किल हो जाएगा. जिसके बाद बीसीसीआई ने इस मुकाबले का आयोजन 1 दिन पहले करवाने का फैसला किया है.

पाक-इंग्लैंड मैच के कार्यक्रम में भी हो सकता है बदलाव

World Cup 2023

वही इस बीच अब बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी बीसीसीआई और आईसीसी की मुश्किलें बढ़ा दी है. उसने 12 नवंबर को काली पूजा होने के कारण पाकिस्तान-इंग्लैंड के मैच की तारीख में बदलाव करने की मांग की है. अगर इस मांग को पूरा किया जाता है तो पाकिस्तान के शेड्यूल में यह तीसरा परिवर्तन होगा. आपकों बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा पाकिस्तान-श्रीलंका मैच की तारीख को भी बदला जा चुका है. रिपोर्ट के अनुसार, 12 अक्टूबर को खेला जाने वाला यह मैच अब 10 अक्टूबर को हैदराबाद में ही खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : WI vs IND : लगातार दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज से हारा भारत, स्टार बल्लेबाजों का एक और निराशाजनक प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *