April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन से 3 बार मिली जान से मारने की धमकी, अज्ञात शख्स ने मांगी 100 करोड़ की फिरौती

0
Death threat to Nitin Gadkari

Nitin Gadkari Threat Call: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल किसी अज्ञात शख्स ने नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को फोन करके जान से मारने की धमकी दी है. केंद्रीय मंत्री को यह धमकी उनके नागपुर स्थित कार्यालय में फोन कर दी गई है.

नितिन को जान से मारने की धमकी की खबर सुनकर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. फिलहाल पुलिस फोन पर धमकी देने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

तीन बार फोन कॉल पर मिली धमकी

आपको बता दें कि आज 14 जनवरी मकर सक्रांति के दिन शनिवार की सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और दोपहर 12.32 बजे तीन कॉल आईं थी. जब किसी अज्ञात शख्स ने नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को जान से मारने की धमकी दी. डीसीपी राहुल मदान ने कहा कि- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के नागपुर कार्यालय के लैंडलाइन पर सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और दोपहर 12.32 बजे तीन कॉल आईं थी. कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि- मामले को लेकर हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी. एक विश्लेषण चल रहा है. धमकी भरे कॉल के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के कार्यालय और घर दोनों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री वर्तमान में मकर संक्रांति उत्सव के लिए महाराष्ट्र में हैं.

अज्ञात शख्स ने मांगी 100 करोड़ की फिरौती

Death threat to Nitin Gadkari

रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को फोन पर जान से मारने वाले शख्स ने 100 करोड़ की फिरौती की मांग की थी. इसके साथ ही उसने अपना नाम दाऊद बताया. वहीं, खबरों के अनुसार पुलिस ने धमकी भरे नंबर को ट्रैस कर उसका पता लगा लिया है. जिसका लोकेशन कर्नाटक के किसी इलाके के आस पास का बताया जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें- Manish Sisodia के दफ्तर पर सीबीआई की छापेमारी, कहा- ‘घर से गांव तक छानबीन कर लो न कुछ मिला है न मिलेगा’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *