May 6, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

यूएई को हराकर नेपाल ने बनायी एशिया कप में अपनी जगह, भारत के साथ होगा एतिहासिक वनडे मुकाबला

0
ACC Men's Premier Cup

ACC Men’s Premier Cup Final : नेपाल में खेले गए ACC Men’s Premier Cup के फाइनल में मेजबान टीम ने यूएई को 7 विकेट से हराकर एशिया कप में अपनी जगह पक्की कर ली. सितम्बर में होने वाले इस टूर्नामेंट में नेपाल (Nepal Cricket Team) की टीम भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप में शामिल होगी. ऐसे में पहली बार भारत और नेपाल के बीच एतिहासिक वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा.

दो दिनों तक चला फाइनल मुकाबला

ACC Men's Premier Cup

नेपाल और यूएई के बीच खेला गया यह फाइनल मुकाबला बारिश के कारण 2 दिनों तक चला. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 33.1 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाब में नेपाल ने लक्ष्य को 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

1 मई को जब 27.3 ओवर में यूएई का स्कोर 106/9 था, तभी बारिश के कारण मैच रुक गया था. 2 मई को आगे खेलते हुए यूएई की टीम 117 रनों पर ऑल आउट हुई. नेपाल की तरफ से ललित राजबंशी ने 14 रन देकर चार विकेट लिए. बल्लेबाजी में नेपाल के गुलशन झा ने 84 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

संदीप लामिछाने बने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज

ACC Men's Premier Cup

ACC Men’s Premier Cup में नेपाल ले संदीप लामिचाने को 13 विकेट लेने के साथ 55 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. यूएई के वृत्य अरविन्द ने सबसे ज्यादा 454 रन बनाये, वहीं ओमान के बिलाल खान ने सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें : इकाना स्टेडियम में हार की हैट्रिक से बचने उतरेगी लखनऊ, चेन्नई से होगा मुकाबला, जानें कब और कहाँ देखें मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *