May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

इकाना स्टेडियम में हार की हैट्रिक से बचने उतरेगी लखनऊ, चेन्नई से होगा मुकाबला, जानें कब और कहाँ देखें मैच

0
LSG vs CSK

IPL 2023 का 45वां मुकाबला बुधवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच खेला जाएगा. पहले यह मुकाबला गुरूवार को खेला जाना था. लेकिन उतर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के कारण इस मैच (LSG vs CSK) को एक दिन पहले ही आयोजित कराने का फैसला किया गया. लखनऊ और चेन्नई, दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में अभी तक काफी शानदार रहा है.

IPL 2023 में लखनऊ और चेन्नई का प्रदर्शन

LSG vs CSK

एलएसजी टीम 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर विराजमान है. टीम ने अपने 9 मैचों में से पांच में जीत और चार में हार का सामना किया है. वही, सीएसकी की बात करें तो एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम भी 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. टीम ने अपने 9 मैचों में से पांच में जीत और चार में हार का सामना किया है.

घरेलु मैदान पर निराशाजनक रहा है लखनऊ का प्रदर्शन

LSG vs CSK

LSG vs CSK : दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां की पिच लाल मिटटी से बनी है और इस मैदान की बॉउंड्री काफी बढ़ी हैं, जिसकी वजह से स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है. जिसका नज़ारा दर्शको को सोमवार 1 मई को देखने को मिला था, जहां आरसीबी ने एलएसजी को स्पिनर्स के जाल में फंसाकर 127 रन का मामूली सा लक्ष्य भी डिफेंड कर लिया था.

वही उससे पहले गुजरात के खिलाफ भी एलएसजी की टीम 136 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पायी थी.  आपको बता दें कि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को आरसीबी के खिलाफ फील्डिंग के दौरान लगी चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था. जिसके बाद बल्लेबाजी में भी वो सबसे आखिरी में मैदान पर आये, ऐसे में चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले राहुल का फिट नहीं हो पाना टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा.

जीत की पटरी पर वापस लौटने उतरेगी चेन्नई

LSG vs CSK

LSG vs CSK : वही, बात अगर चेन्नई की करें तो, टीम को अपने पिछले 2 लगातर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. टीम की बल्लेबाजी तो शानदार चल रही है. लेकिन गेंदबाजों का प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. पंजाब के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में सीएसके के गेंदबाज 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए थे.

यह पहला मौका था जब चेपॉक की पिच पर कोई टीम 200 से ऊपर स्कोर बनाकर जीत हासिल न कर पायी हो. हालाँकि, चेन्नई के टीम में महीश तीक्षना, रविन्द्र जडेजा और मोइन अली के रूप में 3 दिग्गज स्पिन गेंदबाज मौजूद है. जो लखनऊ की पिच पर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

LSG vs CSK

लखनऊ और चेन्नई (LSG vs CSK) के बीच यह मुकाबला दोपहर के 3:30 बजे से खेला जायेगा. आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर भी इस मुकाबले के लाइव प्रसारण का आनंद मुफ्त में उठा सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

LSG vs CSK

लखनऊ सुपर जायन्ट्स : केएल राहुल (कप्तान), काईल मायर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान/जयदेव उनादकट, नवीन उल हक़ और रवि बिश्नोई.

चेन्नई सुपर किंग्स : डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), शिवम दुबे, मतीशा पथिराना, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे और आकाश सिंह

यह भी पढ़ें : मैदान पर हुए विवाद के बाद विराट कोहली ने इन्स्टाग्राम पर साझा की रहस्यमयी स्टोरी, लखनऊ के गेंदबाज ने दिया यह जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *