May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

इंडोनेशिया ने भारत को सौंपी G-20 Summit की अध्यक्षता, पीएम मोदी ने कहा- समावेशी, महत्वाकांक्षी और निर्णायक होगा शिखर सम्मेलन

0
PM Narendra Modi on G20 summit

PM Narendra Modi on G20 summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस समय जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया दौरे पर हैं. जहां आज 16 नवंबर बुधवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G-20 की अध्यक्षता सौंपी.

समिट के समापन समारोह में पीएम मोदी (Narendra Modi) ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो का अभिनंदन कर उन्हें समिट के कुशल नेतृत्व के लिए बधाई दी. बता दें कि आधिकारिक तौर पर भारत 1 दिसंबर से G-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. फिलहाल पीएम मोदी समिट के समापन होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

जी-20 की अध्यक्षता गर्व की बात- पीएम मोदी

इंडोनेशिया द्वारा भारत को जी-20 समिट की अध्यक्षता सौंपे जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- ”G-20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि- ”भारत G-20 का जिम्मा ऐसे समय ले रहा है जब विश्व जियो पॉलिटिकल तनावों, आर्थिक मंदी और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों और महामारी के दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है.

ऐसे समय विश्व G-20 के तरफ आशा की नजर से देख रहा है.” पीएम ने कहा कि- भारत अपनी जी20 अध्यक्षता के दौरान इंडोनेशिया के सराहनीय कार्य को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा.

वैश्विक विकास में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता-मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आगे कहा कि- ”मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि भारत की G-20 अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और क्रिया-उन्मुख होगी. हमारा प्रयास रहेगा की G-20 नए विचारों की परिकल्पना और सामूहिक एक्शन को गति देने के लिए एक ग्लोबल प्राइम मूवर की तरह काम करेगा.”

पीएम  (Narendra Modi) ने कहा कि- ”वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है. हमें अपने G-20 समिट में महिलाओं के नेतृत्व में विकास को प्राथमिकता देनी होगी.”

ये भी पढ़ें- Gujarat  Election: नामांकन के बाद गायब हुए आप के प्रत्याशी कंचन जरीवाला, सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया किडनैपिंग का आरोप, जानें पूरा मामला?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *