April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Gujarat  Election: नामांकन के बाद गायब हुए आप के प्रत्याशी कंचन जरीवाला, सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया किडनैपिंग का आरोप, जानें पूरा मामला?

0
AAP Candidate Kanchan Jariwala Manish Sisodia

Gujarat Election: अगले महीने गुजरात में विधानसभा का चुनाव होना है. जिसे लेकर खासकर आप (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच सियासत काफी ज्यादा गर्म हो गई है. दोनों ही पार्टियों द्वारा एक-दूसरे पर जमकर आरोप और प्रत्यारोप लगाया जा रहा है.

इस बीच सूरत ईस्ट से आप (AAP) के प्रत्याशी कंचन जरीवाला अचानक गायब हो जाते है. जिसपर आप ने बीजेपी के उपर कंचन की किडनैपिंग करने का आरोप लगाया है. आईए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

आप ने बीजेपी पर लगाया किडनैपिंग का आरोप

दरअसल आप (AAP) के सूरत ईस्ट से उम्मीदवार कंचन जरीवाला के अचानक गायब होने की खबर सामने आती है. इस बीच आप (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर कंचन जरीवाला की किडनैपिंग का आरोप लगाया. हालांकि, कंचन जारीवाला अब मिल गए है. रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने अपना नामांकन भी वापस ले लिया है.

जिसपर मनीष सिसोदिया ने कहा कि- ” कुछ देर पहले 500 पुलिसकर्मी उनको घेरकर आरओ दफ्तर लेकर आए हैं. उनसे जबरदस्ती अपना नामांकन वापस करवाया जा रहा है. सिसोदिया ने कहा कि- आरओ के दफ्तर में बैठाकर कंचन से पुलिस प्रोटेक्शन में दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपना नामांकन वापस ले लें.” सिसोदिया ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए हैं.  वहीं, आप कार्यकर्ताओं के साथ सिसोदिया ने चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.

टिकट बिकने को लेकर सिसोदिया ने कही ये बात

वहीं, आज दिल्ली में टिकट के बदले रिश्वत लेने के आरोप में आप (AAP) विधायक के 3 करीबियों को गिरफ्तार किया है. जिसपर मनिष सिसोदिया ने कहा कि-“आम आदमी पार्टी (AAP) में टिकट नहीं बिकते हैं. सिसोदिया ने कहा कि- टिकट के लिए किसी ने पैसे दिए और पैसे भी लिए, लेकिन टिकट नहीं बिके. इससे साफ हो जाता है कि आप में टिकट नहीं बिकता है. सिसोदिया ने कहा कि- मैं भी मामले की निष्पक्ष जांच चाहता हूं.”

एसीबी ने आप विधायक के 3 करीबियों को किया है गिरफ्तार

ACB arrests three aides of AAP MLA for taking bribe in exchange for ticket

गौरतलब है कि दिल्ली की एंटी-करप्शन ब्रांच ने 15 और 16 नवंबर की रात टिकट के बदले पैसे लेने के आरोप में आम आदमी पार्टी (AAP)  के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के तीन करीबियों को गिरफ्तार किया है. विधायक के करीबियों ने आप कार्यकर्ता शोभा खारी को टिकट देने के बदले उनसे 90 लाख रुपये की मांग की थी.

जिसमें से उसने 35 लाख रुपये अखिलेश पति त्रिपाठी और 20 लाख रुपये अखिलेश के कहने पर वजीरपुर से विधायक राजेश गुप्ता को दिए थे. वहीं, बाकी के पैसे टिकट पक्का होने पर देने की बात तय हुई थी. लेकिन लिस्ट में शोभा का नाम नहीं था. जिसपर शोभा ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्रांच में की थी.

ये भी पढ़ें- एमसीडी चुनाव में टिकट के बदले मांगी जा रही है 90 लाख की रिश्वत, एंटी करप्शन ने आप विधायक के 3 करीबियों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *