May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सीएसके से रिलीज किये जाने के बाद जगदीशन ने दिखाया रौद्र रूप, अरुणाचल के खिलाफ केवल 40 गेंदों पर जड़ दिए 190 रन, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
N Jagadeesan

Vijay Hazare Trophy: हाल ही में आईपीएल 2023 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने तमिलनाडू के स्टार बल्लेबाज एन जगदीशन (N Jagadeesan) को रिलीज कर दिया. जगदीशन फिलहाल विजय हजारे ट्राफी में तमिलनाडु का प्रतिनधित्व कर रहे हैं.

सीएसके द्वारा रिलीज किये जाने के बाद वो अलग ही रूप में नजर आ रहे हैं. सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जारी मुकाबले में जगदीशन (N Jagadeesan) ने केवल 141 गेंद में 277 रनों की पारी खेल एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

N Jagadeesan

जगदीशन (N Jagadeesan) ने अपनी पारी में 25 चौके और 15 छक्के लगाए. अगर केवल बाउंड्री की गिनती करें तो, उन्होंने 40 गेंदों पर ही 190 रन बना दिए. लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया यह सबसे बड़ा स्कोर हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सरे के एलिस्टेयर ब्राउन (268) के नाम दर्ज था. वही, श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा की 264 रन की पारी इस लिस्ट में अब तीसरे स्थान पर आ गया है.

  • लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर
    नारायण जगदीसन – 277(141)
    एलिस्टेयर ब्राउन – 268(160)
    रोहित शर्मा – 264(173)
    डार्सी शॉर्ट – 257(140)
    शिखर धवन – 248(150)

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी

N Jagadeesan

जगदीशन (N Jagadeesan) ने इस दौरान साई सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 416 रनों की साझेदारी निभायी. यह लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले गेल और सैमुअल्स ने 372 रनों की साझेदारी की थी. सुदर्शन ने 102 गेंदों पर 154 रन बनाए.

दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों के दम पर तमिलनाडु ने निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट पर 506 रनों का स्कोर खड़ा किया. लिस्ट ए क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन बनाने वाली तमिलनाडु पहली टीम बन गयी हैं.

संगाकारा के रिकॉर्ड को किया अपने नाम

N Jagadeesan

विजय हजारे ट्राफी में जगदीशन (N Jagadeesan) इस साल अलग ही धूम मचा रहे हैं. अभी तक खेले 6 परियों में उन्होंने 799 रन बना दिए हैं. औसत 159.80 और स्ट्राइक रेट 125.82 का रहा है . वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अरुणाचल के खिलाफ उन्होंने लगातार पांचवां शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 114, छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107, गोवा के खिलाफ 168 और हरियाणा के खिलाफ 128 रन बनाए थे.

अब अरुणाचल के खिलाफ इस पांचवें शतक के साथ ही जगदीशन (N Jagadeesan) लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा है. संगकारा ने 2014-15 विश्व कप में लगातार चार शतक लगाए थे. उनके अलावा भारत के देवदत्त पडीक्कल ने 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी और दक्षिण अफ्रीका के एलविरो पीटरसन ने भी 2015-16 मोमेंटम वनडे कप में लगातार चार पारियों में शतक लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में रचा एक और कारनामा, ऐसा करने वाले बने केवल दुसरे भारतीय बल्लेबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *