May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

संघ प्रमुख Mohan Bhagwat ने कहा- भारत में रहने के लिए मुसलमानों को छोड़नी होगी ये जिद, भड़के असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा ये तीखा सवाल

0
Mohan Bhagwat Asaduddin Owaisi

Mohan Bhagwat on Indian Muslim: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने भारतीय मुसलमानों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि- भारत में मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं हैं. लेकिन उन्हें श्रेष्ठता की मानसिकता को छोड़ना होगा.

मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि- उन्हें (भारतीय मुसलमानों) इस भावना से बाहर आना होगा कि- एक बार हमने शासन किया, फिर से शासन करेंगे. बता दें कि ये सभी बातें उन्होंने आर्गनाइजर और पांचजन्य को दिए गए एक इंटरव्यू में कही है.

इस्लाम के लिए डरने की जरूरत नहीं- मोहन भागवत

मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि- “सरल सत्य यह है हिंदुस्तान को हिंदुस्तान ही रहना चाहिए. आज भारत में रहने वाले मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं है. यदि वे अपने विश्वास पर टिके रहना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं. यदि वे अपने पूर्वजों की आस्था में लौटना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं. यह पूरी तरह उनकी पसंद है.” मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि- “हिंदुओं में ऐसी हठधर्मिता नहीं हैं. इसलिए हिंदुस्तान में इस्लाम के लिए डरने की कोई बात नहीं है.”

हिंदू समाज हुआ है जागृत- मोहन भागवत

संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि- “पहले की अपेक्षा आज के समय में दुनियाभर के हिंदुओं में एक नई आक्रामकता आई है. क्योंकि इस समाज को 1,000 वर्षों से अधिक समय से युद्ध करना पड़ा. इस समाज को विदेशी आक्रांताओं, विदेशी प्रभाव और विदेशी षड्यंत्रों के खिलाफ लड़ना पड़ा. संघ इस उद्देश्य में उनका समर्थन करता है. यही कारण है कि आज के हिंदुओं का समाज जागृत हुआ है.”

मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने आगे कहा कि- “हिंदुत्व हमारी पहचान है, हमारी राष्ट्रीयता है, हमारी सभ्यता की विशेषता है. एक ऐसा गुण जो सबको अपना मानता है. जो सबको साथ लेकर चलता है. हम कभी नहीं कहते, मेरा ही सच्चा और तुम्हारा झूठा. तुम अपनी जगह सही. मैं अपनी जगह सही. क्यों लड़ें, साथ चलें-यही हिंदुत्व है.”

ओवैसी ने भागवत पर तंज कसते हुए कही ये बात

संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पलटवार किया है. ओवैसी ने तीखा सवाल पूछते हुए कहा कि- “मोहन भागवत होते कौन हैं, जो मुसलमानों को धर्म के पालन की अनुमति दे रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि- “मुसलमानों को भारत में रहने या हमारे धर्म का पालन करने की अनुमति देने वाले मोहन भागवत होते कौन हैं? अल्लाह की मर्जी से हम भारतीय हैं. उन्होंने हमारी नागरिकता पर शर्तें लगाने की हिम्मत कैसे की? हम यहां अपने विश्वास को समायोजित करने या नागपुर में कथित ब्रह्मचारियों के समूह को खुश करने के लिए नहीं हैं.”

 

ये भी पढ़ें- जोशीमठ त्रासदी को लेकर अलर्ट मोड़ पर सरकार, दरार आए घरों और इमारतों पर लाल निशान लगाकर गिराने की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *