May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आप उम्मीदवार शैली ओबेरॉय बनी दिल्ली की नई मेयर, बीजेपी की रेखा गुप्ता को बड़े अंतर से हराया

0
Shelly Oberoi becomes mayor of Delhi

Delhi Mayor Election: दिल्ली में पहली बार आम आदमी पार्टी ने मेयर पद (MCD Mayor Election) पर जीत हासिल की है. बुधवार को हुई वोटिंग में आप की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने 150 वोट प्राप्त कर बीजेपी की रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को मात दी है. आपको बता दें कि तीन बार मेयर का चुनाव रद्द (MCD Mayor Election) होने के बाद आज सुबह 11 बजे मतदान शुरु हुआ था.

241 पार्षदों ने किया मतदान

Delhi Mayor Election

दिल्ली मेयर चुनाव में दिल्ली के कुल 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनित विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया. जबकि कांग्रेस पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए वोट नहीं देने का फैसला किया. गौरतलब है कि 4 दिसंबर को दिल्ली में एमसीडी का चुनाव (MCD Mayor Election) हुआ था. वहीं, 8 दिसंबर को चुनाव का परिणाम सामने आया था.

बता दें कि पिछले 15 साल बाद यह पहला मौका था जब दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला था. एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी.

3 बार टल चुका था मेयर का चुनाव

MCD Mayor Election

बता दें कि इससे पहले 3 बार हंगामें के कारण दिल्ली मेयर का चुनाव टल चुका है. मेयर चुनाव (MCD Mayor Election) के लिए दिल्ली नगर निगम के नवनिर्वाचित सदन की पहली बैठक 6 जनवरी को हुई थी. इसके बाद 24 जनवरी को हुई फिर से बैठक हंगामे के कारण रद्द करना पड़ा.

अरविंद केजरीवाल ने दी शैली को बधाई

वहीं, दिल्ली मेयर चुनाव (MCD Mayor Election) में शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) के मेयर बनने पर आम आदमी पार्टी ने खुशी जाहिर की है. सीएम अरविंद केजरीवाल (ArvindKejriwal) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- गुंडे हार गये, जनता जीत गयी. दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार. केजरीवाल ने आप की पहली मेयर शैली ओबेरॉय को बहुत-बहुत बधाई.

अरविंद केजरीवाल (ArvindKejriwal) ने साथ में मनीष सिसोदिया के एक ट्वीट के साथ शेयर किया था. जिसे सिसोदिया ने फीडबैक यूनिट में उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मंजूरी मिलने के बाद गृह मंत्रालय को तंज कसते हुए किया था.

 

ये भी पढ़ें- “UP को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मील का पत्थर साबित होगा बजट- योगी आदित्यनाथ” अखिलेश और शिवपाल ने कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *