May 7, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

हंगामे के कारण तीसरी बार टला दिल्ली मेयर का चुनाव, आप उम्मीदवार शैली ओबरॉय ने लगाया ये आरोप

0
MCD Mayor Election

Delhi Mayor Election Again postponed: दिल्ली नगर निगम मेयर पद का चुनाव (MCD Mayor Election) आज सोमवार को ​तीसरी बार भी हंगामें के कारण रद्द करना पड़ा है. सदन की बैठक शुरू होते ही आप और बीजेपी के पार्षदों की आपस में तकरार शुरू हो गई. जो धीरे-धीरे नोकझोंक में बदल गई. जिसके कारण पीठासीन अधिकारी ने अगले तारीख के लिए मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी (MCD Mayor Election) चुनाव को टालने का फैसला किया.

आप और बीजेपी पार्षदों में नोकझोंक

आपको बता दें कि आज सदन की बैठक के दौरान पीठासीन अधिकारी ने पार्षदों से ससंद की गरिमा को बनाए रखने की अपील करते हुए कार्यवाही को आगे बढ़ाया. हालांकि इस दौरान बीजेपी (BJP) और आप (AP) पार्षदों के बीच तकरार शुरू हो गया था. इस बीच जब पीठासीन अधिकारी ने यह कहा कि-एल्डरमैन काउंसलर (मनोनीत पार्षद) भी चुनाव में वोट कर सकते हैं. जिसके बाद दोनों दलों के बीच हंगामा और नोकझोंक बढ़ गई.

सदन में हंगामे को देखते हुए पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा (Satya Sharma) ने कहा कि जिन लोगों को वोट नहीं करना है वह सदन से बाहर जाएं. इसके बाद से हंगामा तेज हो गया है- आप पार्षद लगातार वापस जाओ, वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं. बढ़ते हंगामे के चलते पीठासीन अधिकारी ने सदन और मेयर चुनाव (MCD Mayor Election) को अगली तारीख तक के लिए टाल दिए.

शैली ओबरॉय ने कही ये बात

Shelly Oberoi
लगातार तीसरी बार दिल्ली मेयर (Delhi Mayor Election) का चुनाव रद्द होने पर आप की मेयर उम्मीदवार ने नाराजगी जताई है. शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) ने कहा कि -बीजेपी चाहती ही नहीं है कि संविधान के हिसाब से चुनाव हो. इसलिए मनोनीत पार्षदों को धोखे से वोटिंग का राइट दिया जा रहा है. जिसे उन्होंने गलत बताया. शैली ने कहा कि-वो इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगी. गौरतलब है कि उन्होंने समय से दिल्ली मेयर का चुनाव हो इसको लेकर पहले ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है.

लगातार तीसरी बार रद्द हुआ मेयर चुनाव

MCD Mayor Election

गौरतलब है कि इससे पहले एमसीडी चुनाव होने के बाद मेयर चुनाव (MCD Mayor Election) के लिए दिल्ली नगर निगम के नवनिर्वाचित सदन की पहली बैठक 6 जनवरी को हुई थी. इस दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच हुई झड़प के कारण मेयर, डिप्टी मेयर और छह स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी.

इसके बाद 24 जनवरी को फिर से बैठक हुई और एक बार फिर हंगामे के कारण मेयर का चुनाव (MCD Mayor Election) नहीं हो पाया. जिसके बाद आप सरकार ने उपराज्यपाल के पास चुनाव कराने को लेकर प्रस्ताव रखा था. जिसपर एलजी ने आज 6 फरवरी को चुनाव कराने की तारीख तय की थी. लेकिन आज तिसरी बार भी दिल्ली का मेयर नहीं चुना जा सका.

बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी.

 

ये भी पढ़ें- परवेज मुशर्रफ ने भारत के खिलाफ 3 बार लड़ा था युद्ध, हर बार देखना पड़ा हार का मुंह, जानें भारत-पाक युद्ध की पूरी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *