April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

डिफॉल्टर पाकिस्तान को अपने इस खास दोस्त से लगा बड़ा झटका, पैसे वापस नहीं देने पर जब्त कर लिया प्लेन

0
Boeing Plane

भीषण आर्थिक संकट (Economic Crisis) झेल रहे और डिफॉल्ट होने की कगार पर पहुंचे पाकिस्तान (Pakistan) की एक बार फिर विश्व पटल पर फजीहत हुई है। ये बेइज्जती भारत ने कश्मीर मुद्दे पर नहीं बल्कि उसके इस्लामिक दोस्त मलेशिया ने एक विमान (Boeing Plane) को लेकर की है।

सुत्रों की माने तो मलेशिया (Malaysia) ने शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) सरकार द्वारा लीज पर लिया पैसा नहीं चुकाने पर बड़ी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन कंपनी (Official Airline Compny) PIA के विमान (Boeing Plane) को जब्त कर लिया है।

40 लाख डॉलर है बकाया

Boeing Plane

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने अपनी सरकारी एयरलाइन के लिए इस बोइंग विमान को मलेशिया से लीज पर लिया था जिसका लगभग 40 लाख डॉलर बार बार कहने पर भी नहीं चुकाने पर मलेशिया ने ये सख्त कदम उठाते हुए बोइंग 777 (Boeing Plane) को अपने कब्जे में ले लिया।

सुत्रों की माने तो मलेशिया ने ये कार्रवाई दूसरी बार की है इससे पहले क्‍वालालंपुर एयरपोर्ट पर जब्त किया गया था उस दौरान इसमें लगभग 173 यात्री सवार थे बाद में कूटनीतिक पहल के बाद इस विमान को छोड़ दिया गया था।

मलेशिया से दोस्ती के तमाम दावे खोखले

Boeing Plane

गौरतलब है कि पाकिस्‍तान मलेशिया के साथ दोस्‍ती के तमाम दावे करता रहता है। इमरान खान तो मलेशिया के साथ मिलकर इस्‍लामिक देशों का गठबंधन भी बनाना चाहते थे। पर इस घटना के बाद उनके सारे के सारे दावे मिट्टी में मिलते नजर आ रहे हैं।

2021 में भी किया गया था जब्त

Boeing Plane

मलेशिया की कंपनी ने पाकिस्‍तान के पैसे नहीं देने पर स्‍थानीय कोर्ट से आदेश लिया और एयरपोर्ट पर पीआईए के विमान (Boeing Plane) को जब्‍त कर लिया। ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्‍तान की मलेशिया में बेइज्‍जती हुई है। इससे पहले भी साल 2021 में पाकिस्‍तानी विमान को मलेशिया की राजधानी क्‍वालालंपुर में जब्‍त कर लिया गया था। उस समय भी पाकिस्‍तान ने पैसा नहीं चुकाया था। हालांकि पाकिस्‍तान के पैसा चुकाने के कूटनीतिक आश्‍वासन देने के बाद इस प्‍लेन को बाद में मलेशिया ने जाने दिया था।

पाकिस्‍तान इस समय गंभीर रूप से विदेशी मुद्राभंडार की कमी से जूझ रहा है। पाकिस्तान के पास विदेशी मुद्राभंडार 4 अरब डॉलर के आसपास ही बचा हुआ है। पाकिस्‍तान इस समय आईएमएफ से कर्ज मांग रहा है लेकिन उसे अभी तक इसकी कोई संभावना नहीं दिख रही है। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अब आईएमएफ के एमडी से गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें : सांसद बृजभूषण के समर्थन में उतरे अयोध्या के संत, कहा इस एक्ट में हो संशोधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *