April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सांसद बृजभूषण के समर्थन में उतरे अयोध्या के संत, कहा इस एक्ट में हो संशोधन

0
Brij Bhushan Singh

Ayodhya: WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ लगे आरोपों के बीच अब सांसद के समर्थन अयोध्या के मंहत मैदान में आ चुके हैं। और उन्होंने सांसद (Brij Bhushan Singh) पर लगे पॉक्सो एक्ट में संशोधन करने की मांग उठाई है।

जानकारी के अनुसार रामनगरी अयोध्या के मंहतों ने वैदेही भवन में पॉक्सो एक्ट में संशोधन की मांग करते हुए ऐलान किया है कि 5 जून को रामकथा पार्क में होने वाले जनचेतना रैली में सभी धमाचार्य पॉक्सो एक्ट में संशोधन की मांग को बुलंद करेंगे। उन्होंने ये आरोप लगाया है कि आजकल लोग इस एक्ट का गलत उपयोग कर  रहे हैं।

5 जून को एकत्रित हो कानून में संशोधन की उठाएंगे मांग

Brij Bhushan Singh

पत्रकारों से बात करते हुए मंहत कमलनयन दास (Kamalnayan Das) ने बताया कि आज इस देश में कुछ कानूनों का गलत इस्तेमाल हो रहा है और हम 5 जून को एकत्रित होकर कुछ कानूनों में संशोधन की मांग उठाएंगे। उन्होंने सांसद पर लगे आरोपों को भी कुचक्र बताते हुए उनका समर्थन किया।

कमलनयनदास ने कहा, सांसद बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) का मामला पहला नहीं है कि निर्दोष व्यक्तियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है और बृजभूषण सिंह के भी विरुद्ध जो आरोप है, वह षड़यंत्र प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि कई संतों पर भी इसी तरह का आरोप लगा कर उन्हें तबाह कर दिया गया। महंत मैथिलीरमणशरण ने कहा, यह कानून राष्ट्रीय समस्या बनता जा रहा है और इसका समाधान होना चाहिए।

किसी के कहने भर से कार्रवाही न्यायसंगत नहीं

आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण ने कहा, हम यौन उत्पीड़न के मामले में और कड़े कानून के पक्षधर हैं, किंतु किसी के कह देने भर से कार्रवाई न्यायसंगत नहीं है। इस तरह की व्यवस्था अमानवीय है। महंत रामभूषणदास कृपालु ने कहा, जिस व्यक्ति ने कुश्ती को शिखर पर पहुंचाया, उसे हम ऐसे कानून का शिकार नहीं होने देंगे और ऐसे कानून के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई छेड़ेंगे।

हस्ताक्षर युक्त प्रस्ताव राष्ट्रपति के पास भेजेंगे

वहीं लक्ष्मण किला के महंत मैथिली रमण शरण ने कहा कि 5 जून को हजारों संतों-महंतों व कई पूर्व न्यायाधीश, अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया है। हस्ताक्षर युक्त प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेजकर पॉक्सो एक्ट में संशोधन की मांग की जाएगी। महंत मिथिलेशनंदिनी शरण ने कहा कि हम सब पॉस्को एक्ट में विरोध में नहीं है, लेकिन इसके दुरुपयोग को लेकर चिंतित हैं। महंत रामभूषण दास कृपालु ने कहा कि पॉक्सो एक्ट समाज में कैंसर का रूप ले चुका है।

अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत गौरीशंकर दास ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) पर जो आरोप लगे हैं वह गलत हैं। पॉक्सो एक्ट में संशोधन समाजहित में होगा। मौके पर मौजूद महंत रामजी शरण, महंत बलराम दास, महंत जनार्दन दास, महंत शशिकांत दास, महंत मनीष दास, महंत गिरीश दास, महंत जयरामदास, महंत डॉ.सत्येंद्र दास वेदांती, महंत छविरामदास, महंत राघव दास सहित अन्य ने एक्ट में संशोधन की मांग का समर्थन किया।

यह भी पढ़ें : Delhi Shahbad Dairy murder: डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने लड़की के परिवार से की मुलाकात, मौत की सजा की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *