May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Lok Sabha Elections 2024: तेजस्वी का बड़ा वादा, दरभंगा से युवा वोटरों को लुभाने के लिए किया नौकरी का ऐलान

0
Tejasvi Yadav bihar

Tejasvi Yadav bihar

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा के पहले चरण का चुनाव कल पूरा हुआ। जनता ने साथ-साथ दिग्गज नेताओं ने और एंटरटेनमेंट जगत के सितरों ने भी अपने मतों का प्रयोग करते हुए मतदान किया है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर सभा का आयोजन कर रही हैं ताकि अपनी पार्टी के वादे को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें। बिहार से तेजस्वी यादव ने भी इंडिया गठबंधन की तरफ से कई बड़े वादे किए। इन वादों के तहत तेजस्वी ने युवा वोट को आकर्षित करते हुए एक करोड़ नौकरी देने का ऐलान किया है।

जो कहा वो किया

RJD नेता तेजस्वी यादव राजद प्रत्याशी ललित यादव के नामांकन में हिस्सा लेने शुक्रवार 19 अप्रैल को दरभंगा पहुंचे थे। इसीलिए वहां पर दरभंगा मेडिकल ग्राउंड में राजद की तरफ से आशीर्वाद जनसभा का आयोजन किया गया था। इस जन सभा में भाग लेने तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी दरभंगा मेडिकल ग्राउंड पहुंचे थे। जिसके बाद सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ”जो कहा वो किया। बिहार में हमने मात्र 17 महीने में पांच लाख लोगों को नौकरी दी हैं। वह तो चाचा जी पलट गए, नहीं तो हम तो दस लाख लोगों को नौकरी दे दिए होते”।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश ने कसा तंज “भाजपा का पहले दिन, पहला शो फ्लॉप, पीएम ने किया यह दावा

वोट सिर्फ इंडिया गठबंधन को दे

तेजस्वी ने आगे कहा कि ”आप लोग इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएं। अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो 15 अगस्त आजादी के दिन एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे। आज ज्यादा बात नहीं। फिर आगे चुनाव प्रचार में आएंगे, तो और बाते करेंगे। हमारे नेता लालू प्रसाद यादव ने दरभंगा में ललित यादव को टिकट दिया है। मधुबनी से मोहम्मद अली अशरफ फातमी को टिकट दिया है। उसके बाद उन्होंने जनता से कहा है कि ”वोट सिर्फ उनकी पार्टी को ही दें”।

RJD Bihar

बीजेपी को भगाओ संविधान को बचाओ

तेजस्वी ने यह तक कह दिया कि ”महागठबंधन के साथी मुकेश सहनी जी VIP के तरफ से झंझारपुर से सुमन सेठ को टिकट देने का काम किया है। मुझे पूरा भरोषा है, इसबार तीनों सीट पर हमलोग जीत दर्ज करेंगे। दरभंगा लोकसभा सीट पर ललित जी पर पूरा भरोसा है, लेकिन इससे ज्यादा दरभंगा के लोगों पर भरोसा है कि यहां के लोग लालटेन का बटन दबाकर उन्हें जिताने का काम करेंगे। दरभंगा के लोग भारतीय जनता पार्टी से ऊब गए हैं। वह लोग तो दरभंगा के सांसद को भागना चाहते हैं। बीजेपी को भगाओ संविधान को बचाओ, बीजेपी को भगाओ नौकरी पाओ जैसे भी नारे लगाए गए”।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: ‘’अब की बार मोदी सरकार तीसरी बार’’, नामांकन के बाद पीएम को लेकर क्या बोले गृहमंत्री?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *