April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने ECI से की TMC नेता की शिकायत, की कार्रवाई की मांग

0
TMC

TMC

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए Congress ने TMC उम्मीदवार यूसुफ, पठान के खिलाफ Election Commission Of India से शिकायत की है। कांग्रेस ने ईसीआई (ECI) को पत्र लिखा है। कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार यूसुफ पठान ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कई स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टर्स में ICC Cricket World Cup 2011 के विजयी क्षणों को दर्शाया गया है। 

आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन

बता दें कि इन पोस्टर्स में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के साथ ही कई अन्य हाई प्रोफाइल क्रिकेट हस्तियों की तस्वीरें हैं। ईसीआई को लिखे पत्र में कांग्रेस पार्टी ने कहा कि ‘’आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 के विजयी क्षण राष्ट्रीय गौरव के साथ-साथ हमारी भावना का भी विषय हैं। इसे हम, हर भारतीय संजोते हैं और हमारा मानना है कि इसका इस्तेमाल छोटे भौतिक लाभ के लिए चुनाव अभियानों के दौरान नहीं किया जाना चाहिए। इसके अलावा, हम सोचते हैं कि यह एक देश में पहले से ही लागू आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।’’ साथ ही यूसुफ पठान के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया है। 

Also Read: Lok Sabha Election 2024: जमुई से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती, मां कांग्रेस में तो बेटा?

 

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाना चाहता हूं 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए TMC की तरफ से टिकट मिलने के बाद यूसुफ पठान ने कहा था कि ‘’मुझे यहां के स्थानीय लोगों से बहुत प्यार मिला है। मैं KKR के लिए खेला हूं, इसलिए एक कनेक्शन है जिससे मुझे उस समय बहुत प्यार मिला। राजनीति में यह मेरा पहला मौका है लेकिन, मैं लोगों के मुद्दों को संसद में उठाना चाहता हूं।’’ यूसुफ पठान ने आगे कहा कि ‘’मैं खेलों का भी विकास करना चाहता हूं। जिस तरह से लोग मुझसे प्यार करते हैं, वह संकेत है कि लोग अच्छे के लिए बदलाव चाहते हैं। मैं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाना चाहता हूं। उद्योग लगाना चाहता हूं। मुझे ये समाधान चाहिए। मैं लोगों से जुड़े रहना चाहता हूं। 

Also Read: Lok Sabha Election 2024: मुस्लिम वोटरों के लिए BJP का प्लान, ‘ना दूरी है, ना खाई है, मोदी हमारा भाई है’ नारे के साथ तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *