May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

KCR ने दिल्ली में बीआरएस मुख्यालय का उद्घाटन कर राष्ट्रीय राजनीति की ओर बढ़ाया कदम, अखिलेश यादव और एचडी स्वामी भी रहे मौजूद

0

KCR Inaugurates Party HQ in Delhi: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने आज बुधवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और जेडी (एस) के वरिष्ठ नेता एचडी कुमार स्वामी भी मौजूद रहे.

भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष केसीआर (KCR) की पार्टी ने इस समारोह में किसान के कई संगठनों को भी बुलाया था. उनके इस कदम को राष्ट्रीय राजनीति की ओर बढ़ते हुए देखा जा रहा है.

उद्घाटन से पहले हुआ विशेष यज्ञ

बता दें कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने कल मंगलवार 13 दिसंबर को ही नई दिल्ली में दो दिवसीय “राजा श्यामला यज्ञ” शुरू करके अपने राष्ट्रीय मिशन की शुरुआत की थी. मुख्यमंत्री अपनी पत्नी शोभा और बीआरएस के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली पहुंचे थे. जहां ,उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल मार्ग पर पार्टी मुख्यालय के परिसर में अस्थायी “यागशाला” (पंडाल) में अनुष्ठान किया था.

9 दिसंबर को मिली थी नाम बदलने की इजाजत

गौरतलब है कि पार्टी का नाम बदलने के बाद के. चंद्रशेखर राव (KCR) का यह पहला दिल्ली दौरा है. दरअसल चुनाव आयोग ने 9 दिसंबर को ही केसीआर को पार्टी का नाम बदलने की अनुमति दी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का नाम बदलकर पार्टी का नाम भारत राष्ट्र समिति (BRS) रखा.

बता दें कि सीएम केसीआर (KCR) ने अलग तेलंगाना राज्य बनाने की मांग को लेकर करीब 21 साल पहले अप्रैल 2001 में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का गठन किया था. राज्य का बंटवारा होने के बाद जब उनकी पार्टी 2014 में सत्ता में आई और वह तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री बने. 21 साल बाद अब तेलंगाना राष्ट्र समिति ने आधिकारिक रूप से अपना नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (BRS) कर लिया है.

एक सप्ताह दिल्ली में रह सकते हैं KCR

KCR

बता दें कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के एक सप्ताह तक राष्ट्रीय राजधानी में रहने की उम्मीद है. बीआरएस के मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी ने बताया कि- पार्टी कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री अपने कक्ष में बैठेंगे.

इस दौरान विभिन्न राज्यों के किसान संघों, दलित और ओबीसी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बीआरएस की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. रेड्डी ने कहा कि वह विभिन्न राज्यों में पार्टी प्रतिनिधियों की भी पहचान करेंगे जो अपने-अपने राज्यों में बीआरएस को आगे बढ़ाने का काम करेंगी.

ये भी पढ़ें- गुजरात में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी संसदीय दल की हुई पहली बैठक, सासंदो ने PM Narendra Modi के स्वागत में लगाए नारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *