May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Karnataka Election 2023: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, साउथ में पीएम मोदी समेत ये 40 दिग्गज करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

0
Karnataka Election 2023 BJP released list of 40 star campaigners

Karnataka Election 2023 : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Election 2023) के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 लोगों को जगह दी है. जो राज्य में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जमकर प्रचार-प्रसार करेंगे. इससे पहले भाजपा तीन चरणों में 222 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इन्हें मिली जगह

बीजेपी द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election 2023) के लिए जारी किए गए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. इसके अलावा सूची में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं.

कर्नाटक में रैलियों और जनसभाओं के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की काफी डिमांड बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक 26 और 30 अप्रैल के अलावा 6 मई को कर्नाटक में सीएम योगी रैलियों को संबोधित करेंगे.

10 मई को होगा 224 सीटों पर चुनाव

वोटिंग

गौरतलब है कि इस साल कर्नाटक की 224 सीटों पर विधानसभा का चुनाव (Karnataka Elections 2023) होना है. जिसको लेकर चुनाव आयोग ने नॉटिफिकेशन जारी की है. जिसके मुताबिक 10 मई को एक चरण में विधानसभा का चुनावा होगा.

चुनाव के लिए सभी उम्मीदवार 20 अप्रैल तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं, 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच और 24 अप्रैल को नामांक वापस लेने की अंतिम तिथी निर्धारित की गई है.जबकि 13 मई को चुनाव का परिणाम घोषित किए जाएंगे.

बीजेपी

यदि पिछले विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections 2023) की बात करे तो बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा कांग्रेस को 80 और जेडीएस के खाते में 37 सीटें आई थी. जिसके बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी. जेडीएस नेता कुमारस्वामी गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री बने थे.

हालांकि कुछ समय बाद कांग्रेस के 17 विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया. जिसके बाद गठबंधन की सरकार गिर गई. बाद में बीजेपी ने अन्य विधायकों का समर्थन प्राप्त कर अपनी सरकार बना ली.

 

ये भी पढ़ें- Atiq Ashraf Murder: अतीक और अशरफ के शूटरों को 4 दिनों कि पुलिस रिमांड, हत्या की साजिश से उठेगा पर्दा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *