May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“अरे भाई वो मरा नहीं है, शराब की दलाली में जेल गया है अब अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का-बीजेपी नेता कपिल मिश्रा”

0
Kapil Mishra statement on Manish Sisodia in Delhi liquor scam

Manish Sisodia Arrested: मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की सियासत काफी गर्म हो चुकी है. शराब घोटाले को लेकर हुई डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी पर आप और बीजेपी के नेता आमने-सामने हैं. दोनों ही दलों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ जमकर आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा कल रविवार से ही मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर हमलावर नजर आ रहे हैं.

सिसोदिया और सत्येंद्र को पद से हटाने की मांग

कपिल मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर जमकर हमला बोला. कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से यह मांग की है कि जेल में बंद भ्रष्टमंत्रियों सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को उनके पद से तुरंत हटाने की मांग की है.

कपिल ने तंज कसते हुए कहा कि- “सीएम अरविंद केजरीवाल जी मनीष सिसोदिया  (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन दोनों भ्रष्ट मंत्रियों को तुरंत हटाइए. जेल से सरकार चलाने का पाप बंद होना चाहिए. कुछ विभाग आप भी सम्भालिये , कब तक बिना काम का CM बनकर बैठे रहेंगे. क़ानून अपना काम कर रहा हैं, आप सरकार को ठप्प करके बैठे है.”

अगला नंबर केजरीवाल का- कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा ने एक अन्य अपना पुराना वीडियो साझा करते हुए कहा कि- “दिल्ली की जनता के सामने माँ सरस्वती को साक्षी मानकर मैंने ये घोषणा की थी जो 80% पूरी हो चुकी है. वीडियो में कपिल यह कह रहे है कि सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल तीनों भ्रष्टाचार और चोरी में जेल जाएंगे.”

उन्होंने कहा कि- “शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी गिरफ्तार हुए हैं. शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माता बहनों की हाय लगी है मनीष सिसोदिया को. मैं शुरू से कह रहा हूँ केजरीवाल , मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएंगें. इनमें, से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल का है.”

मरा नहीं है भाई वो जेल गया है- कपिल मिश्रा

इसके अलावा कपिल मिश्रा ने आप नेता राघव चड्ढा के एक ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि- “मरा नहीं है भाई वो, शराब की दलाली में जेल गया है 😁😁😁.इतनी जल्दी श्रद्धांजलि देने की.” दरअसल राघव चड्ढा ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद ट्वीट करते हुए कहा था कि- “कल सुबह भी स्कूल खुलेंगे, बच्चे भी आएंगे… बस सुबह सुबह स्कूलों में सब ठीक है कि नहीं ये देखने वाला शिक्षा मंत्री नहीं होगा.”

इन मामलों में हुई गिरफ्तारी

Manish Sisodia arrested in Delhi liquor scam

 

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी दफ्तर के बाहर आप का प्रदर्शन, जानें कितने साल तक की मिल सकती है सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *