April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रोस टेलर को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंचे केन विलियमसन, इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

0
Kane Williamson

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक बड़े रिकॉर्ड को अपना नाम किया. पहली पारी में 226 रनों से पिछड़ने के बाद फॉलोऑन खेलने उतरी न्यूजीलैंड के लिए विलियमसन (Kane Williamson) ने शानदार शतक जड़ा.

जिसके बाद अब वो टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व साथी खिलाड़ी रोस टेलर (Ross Taylor) को पीछे छोड़ा है.

केन विलियमसन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Kane Williamson

इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट मैच के चौथे दिन केन विलियमसन (Kane Williamson) न्यूजीलैंड की पारी के 84वें ओवर के दौरान जेम्स एंडरसन की गेंद पर चौका लगाकर टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने रोस टेलर का रिकॉर्ड तोड़ा.

टेलर ने अपने टेस्ट करियर में 7683 रन बनाए थे वही केन विलियमसन के नाम अब 7651 रन हो गए हैं. स्टीफन फ्लेमिंग 111 मैचों में 7,172 रन के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं. इसके बाद मैदान में बैठे फैंस और उनके साथी खिलाड़ियों ने मिलकर उनकी इस उपलब्धि के लिए तालियां बजाई. इस पारी में विलियमसन ने 132 रन बनाए.

सबसे तेज 7 हजार रन बनाने का भी दर्ज है रिकॉर्ड

Kane Williamson

इससे पहले विलियमसन (Kane Williamson) ने न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7 हजार रन बनाने का भी कारनामा किया था. यह उपलब्धि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच के दौरान बनाया. इस मामले में भी उन्होंने टेलर को ही पीछे छोड़ा था. इस मैच में विलियमसन ने अपने करियर की चौथी डबल सेंचुरी लगाते हुए 238 रनों की पारी खेली थी.

रॉस टेलर ने 96 टेस्ट मैचों में सात हजार रन बनाए थे, जबिक केन विलियमसन (Kane Williamson) ने ये आंकड़ा महज 83 मैचों में ही हासिल कर लिया था. आपको बता दें कि केन विलियमसन कई सालों से कीवी टीम के बल्लेबाजी के रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में कप्तानी पद से पीछे हटने का फैसला लिया और अपना पूरा ध्यान केवल बल्लेबाजी पर लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप की ट्राफी पर रिकॉर्ड छठी बार ऑस्ट्रेलिया का कब्जा, मेजबान साउथ अफ्रीका के हाथ लगी निराशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *