May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी दफ्तर के बाहर आप का प्रदर्शन, जानें कितने साल तक की मिल सकती है सजा?

0
Manish Sisodia

Manish Sisodia Arrested : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने रविवार (26 फरवरी) को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. डिप्टी सीएम सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले में हुई है.

सीबीआई आज सोमवार को मनीष सिसोदिया की रिमांड के लिए विशेष अदालत में पेश करेगी. वहीं, सिसोदिया के गिरफ्तारी के विरोध में आप (AAP) ने नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन का आह्वान किया है.

इन मामलों में हुई गिरफ्तारी

Manish Sisodia arrested in Delhi liquor scam

गौरतलब है कि सीबीआई और ईडी ने दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को मुख्य आरोपी बनाया है. बता दें कि सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आपराधिक साजिश रचने, खातों की हेरोफेरी, शराब माफिया के हित को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी बनाने, भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, सरकारी कर्मचारी से रिश्वत लेने आदि धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. इन धाराओं के तहत अधिकतम सात साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है.

मनीष एक सच्चे देशभक्त- अरविंद केजरीवाल

उधर दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के गिरफ्तार होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपनी पत्नी के साथ सिसोदिया के आवास पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे.

मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि- मनीष जी के परिवार से मिलकर आया हूँ, उनकी धर्मपत्नी और माताजी से मिला. उनको भरोसा दिया कि हम सब उनके साथ हैं, मनीष एक सच्चे देशभक्त हैं और देश के लोगों और बच्चों के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं. भगवान उनके साथ हैं.

बीजेपी ने साधा आप पर निशाना

वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा है. नई दिल्ली स्थिति बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता में संबित पात्रा ने कहा कि- शायद यह विश्व में पहली बार हुआ है कि कोई शिक्षा मंत्री शराब घोटाले में गिरफ्तार हुआ है.

शराब में कमीशन खोरी की बदबू अब भी दिल्ली में है. एक के साथ एक मुफ्त सभी को याद है. किस प्रकार स्कूलों के पास शराब के ठेके खोले गए यह दिल्ली और देश की जनता ने देखा है.

 

ये भी पढ़ें- जब योगी आदित्यनाथ ने भरे सदन में अखिलेश यादव को कहा- तुम्हें तो शर्म आनी चाहिए जो तुम अपने बाप की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *