May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IPL 2023: प्लेइंग इलेवन में अब 11 नहीं बल्कि 12 खिलाड़ी होंगे शामिल, जानिए आईपीएल 2023 में कौन-कौन से नए नियम किये गए शामिल

0
IPL 2023

IPL 2023 को शुरू होने में अब महज 2 दिनों का वक़्त बाकी रहा गया है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 31 मार्च को डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खला जायेगा. आईपीएल के इस 16वें संस्करण के नियमों में कई तरह के बदलाव किये गए हैं. जिसके बाद इस मेगा लीग (IPL 2023) का रोमांच और ज्यादा बढ़ने वाला है. आज के इस आर्टिकल में हम आपकों इन नए नियमों की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.

इम्पैक्ट प्लेयर बदलेगा पूरा गेम

IPL 2023

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल’ (Impact Player) भी लागू किया जा रहा है. इस रुल के मुताबिक़ सभी टीमों को अपनी प्लेइंग इलेवन के अलावा पांच-पांच सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स का भी नाम देना होगा और इन्हीं पांचो में से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. हर पारी में इम्पैक्ट प्लेयर को 14वें ओवर से पहले लिया जा सकता है. अंपायर अपना हाथ ऊपर क्रास करके इम्पैक्ट प्लेयर के मैच में शामिल होने की जानकारी देंगे.

अगर टीम विदेशी खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर चुनती है तो उसे विदेशी को ही बाहर करना होगा. एक समय में मैदान पर पहले की तरह 4 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते हैं. इम्पैक्ट प्लेयर किसी भी अन्य क्रिकेटर की तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकेगा इम्पैक्ट प्लेयर के खेल में आने के बाद जो खिलाड़ी बाहर होगा उसका उपयोग पूरे मैच में नहीं किया जाएगा.

प्लेइंग इलेवन के चयन में होंगे ये बदलाव

IPL 2023

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में सभी टीमों के कप्तान टॉस के समय दो-दो टीम शीट लेकर आएंगे. टीम शीट में प्लेइंग-11 के अलावा पांच सब्सटीट्यूट प्लेयर के नाम का जिक्र भी करना होगा. इससे पहले तक कप्तानों को टॉस से पहले ही प्लेइंग इलेवन बताना होता था. लेकिन इस सीजन में ऐसा नहीं होगा। कप्तान टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन बताएंगे.

वाइड और नो-बॉल के लिए डीआरएस

IPL 2023

विमेंस प्रीमियर लीग में देखा गया था कि टीमें वाइड और नो-बॉल के लिए भी डीआरएस ले रही थीं. अब आईपीएल (IPL 2023) में भी ऐसा होने वाला है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी टीम अगर अंपायर के वाइड या नो-बॉल के फैसले पर सहमत नहीं है तो डीआरएस ले सकती है.

स्लो ओवर रेट के लिए भी सजा

IPL 2023

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इस बार स्लो ओवर रेट के लिए भी टीमों पर पेनलिटी लगाई जाएगी. IPL 2023 सीजन में किसी भी मैच के दौरान अगर कोई टीम निर्धारित समय में अपने ओवर नहीं फेंकती हैं तो हर ओवर के दौरान उस टीम को 30 गज के दायरे के बाहर केवल 4 फील्डर्स रखने की ही इजाजत मिलेगी. आपको बता दें कि यह नियम सबसे पहले पिछले साल आयोजित टी20 वर्ल्ड कप के दौरान लागू हुआ था.

ऐसा करने पर लगेगा जुर्माना

IPL 2023

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के नए नियमों के अनुसार विकेटकीपर या मैदान पर मौजूद कोई भी फील्डर गेंद डाले जाने के दौरान अनफेयर मूवमेंट करता है तो अंपायर उसे डेड बॉल करार देंगें. इसके साथ ही बल्लेबाजी टीम को पेनल्टी के रूप में 5 रन भी दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा बॉलीवुड का शानदार तड़का, परफॉर्म करती नजर आएँगी ये हसीनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *