April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा बॉलीवुड का शानदार तड़का, तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह करेंगे परफॉर्म

0
IPL 2023

IPL 2023 Opening Ceremony : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण को शुरू होने में अब महज 2 दिनों का वक़्त बाकी रहा गया है. टूर्नामेंट (IPL 2023) का पहला मुकाबला 31 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा.

गुजरात की कप्तानी जहां हार्दिक पंडया के हाथों में हैं. वही, चेन्नई की कमान महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे हैं. मैच से पहले हर साल की तरह आईपीएल के नए सीजन की एक शानदार ओपनिंग सेरमनी भी सेलीब्रेट की जाएगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस सेरमनी से जुड़ी सभी बातें बताने जा रहे हैं.

इन कलाकारों के शामिल होने की उम्मीद

IPL 2023

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की ओपनिंग सेरेमनी यानी स्वागत समारोह 31 मार्च, शुक्रवार को पहला मैच शुरू होने से पहले आयोजित किया जाएगा. इस दौरान कई बॉलीवुड सितारे ग्लैमर का तड़का लगाएंगे. आईपीएल ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि गायक अरिजीत सिंह और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया समारोह में नजर आएंगी.

आईपीएल ने बुधवार (29 मार्च) को ट्वीट कर तमन्ना भाटिया के उद्घाटन समारोह में भाग लेने की जानकारी दी. आईपीएल ने लिखा, ”टाटा आईपीएल उद्घाटन समारोह में तमन्ना के साथ जुड़िए. हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे बड़ा क्रिकेट उत्सव मना रहे हैं.”

ये सितारें भी आ सकते हैं नजर

IPL 2023

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह के अलावा कैटरीना कैफ, रश्मिका मंधाना और टाइगर श्रॉफ भी समारोह में नजर आ सकते हैं. इन तीनों के नाम की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आईपीएल ने इस बात की जानकारी भी दी कि 31 मार्च को शाम छह बजे से उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा.

उसके बाद सात बजे टॉस होगा और फिर 7:30 बजे से पहला मुकाबला खेला जाएगा. IPL 2023 के उद्घाटन समारोह और मैचों का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports India) पर होगा. वहीं, ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप और  वेबसाइट पर होगी.

रोमांचक शुरुआत की रहेगी उमीद

IPL 2023

हारिक पंडया की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने पिछले साल अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब पर कब्जा जमाया था. वही, चेन्नई का प्रदर्शन IPL 2022 में काफी निराशाजनक रहा था. पॉइंट्स टेबल पर 10 में 9वें स्थान पर रही थी. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में गुजरात ने चेन्नई को मात दी है. ऐसे में अब देखना होगा कि इस सीजन की शुरुआत कैसी होती है.

IPL 2023 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

IPL 2023

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, सुभ्रांशु सेनापति, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, के भगत वर्मा, मोइन अली, राजवर्धन हैंगरगेकर, शिवम दुबे, दीपक चाहर , महेश ठीकशाना, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, मथीशा पथिराना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, और अजय मंडल.

गुजरात टाइटन्स : हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, विजय शंकर , अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, यश दयाल, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, के.एस. भरत और मोहित शर्मा.

 

यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर से भी बदनसीब आईपीएल के ये 4 खिलाड़ी, 99 पर पहुंच कर भी नही कर पाए शतक पूरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *