April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया क्यों गई राहुल गांधी की सदस्यता, कहा- उनका सोचना है कि देश पर राज करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार

0
Ashwani Vaishnav press conference on Rahul Gandhi disqualify MP

Ashwini Vaishnav Attacks Rahul Gandhi: भारत सरकार में रेल और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने आज 29 मार्च बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि- “इस देश के संविधान ने जो संस्थान बनाए हैं राहुल गांधी खुद को उनसे ऊपर समझते हैं. राहुल गांधी का मानना है कि देश पर राज करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है.

अहंकार के कारण गई सदस्यता- अश्विनी वैष्णव

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने कांग्रेस से सवाल करते हुए पूछा कि- “संस्थानों की बात करने वाले देश को बताएं कि क्या जब प्रधानमंत्री विदेश में थे तो एक अध्यादेश को फाड़ना संस्थाओं का सम्मान करना था? “

उन्होंने कहा कि- “श्री राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने अहंकार के कारण संसद से डिस्क्वालिफाई हुए हैं. वह सोचते हैं कि वह कोर्ट से ऊपर हैं. राहुल गांधी कहते हैं कि कोर्ट ही गलत है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.”

‘हकदारी की राजनीति कर रहे हैं राहुल गांधी’

Ashwini Vaishnav

अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने कहा कि- “देश के विकास के लिए नए जोश के साथ काम कर रही वर्तमान सरकार को अस्त-व्यस्त करने के एक ही लक्ष्य के साथ सारे भ्रष्टाचारी एक हो गए हैं, ऐसी जटिल स्थिति पैदा हो गई है.”

उन्होंने कहा कि- “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हकदारी की राजनीति करते हैं. वह सोचते हैं कि वह कानून से ऊपर है, संविधान से ऊपर है और देश की किसी भी संस्था से ऊपर है. राहुल ने भारत और उसके लोकतंत्र को बदनाम किया है.”

कांग्रेस कर रही है जेपीसी जांच की मांग

वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सदस्यता रद्द होने के बाद से ही कांग्रेस विपक्षी दलों के साथ बीजेपी पर हमलावर रुख अख्तियार अपनाए हुए हैं. कांग्रेस गौतम अडानी संग संबंध और जेसीपी जांच करने की मांग कर रही है.

वहीं, राहुल का कहना है कि वह लोकतंत्र को बचाने के लिए कोई भी किमत चुकाने को तैयार हैं. इन्ही सभी मुद्दों को लेकर मचे रार पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की बात को सामने रखा है.

 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्षियों पर कड़ा प्रहार, कहा- बीजेपी को मिटाने के लिए एक मंच पर जुट रहे हैं सभी भ्रष्टाचारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *