May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

चेन्नई के सुपर किंग्स के आगे नतमस्तक हुए लखनऊ के नवाब, सीएसके ने 12 रनों से जीत हासिल कर खोला अपना खाता

0
CSK vs LSG
CSK vs LSG : चेन्नई के चेपाक् स्टेडियम मे 3 सालों के लम्बे समय के बाद आईपीएल की वापसी हुई और चेन्नई की टीम ने शानदार अंदाज मे अपने फैन्स का स्वागत किया. ठीक वैसे ही जैसे कल विराट कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम मे आरसीबी के फैन्स का किया था. लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ खेले गए IPL 2023 के छठे मुकाबले मे चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 रनों से रोमांचक जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल मे अपना खाता खोला.
इस मैच (CSK vs LSG) मे दर्शकों को चौके और छक्कों पर झूमने का भरपूर मौका मिला. मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर मे 7 विकेट पर 217 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. जवाब मे लखनऊ की टीम 7 विकेट पर 205 रनों तक ही पहुँच पायी.

चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार शुरुआत

CSK vs LSG

CSK vs LSG : लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और चेन्नई के दोनों सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड और डेवन कोनवे ने इस फैसले को दोनो हाथों से स्वीकारा. गायकवाड ने पिछले मैच की अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को यहाँ भी जारी रखा और इसबार उन्हे कोनवे का साथ भी भरपूर मिला.
दोनो ने मिलकर पहले 6 ओवर मे ही 79 रन बना दिए और नौवें ओवर तक मे टीम का स्कोर 110 रनों तक पहुंचा दिया. गायकवाड ने टूर्नामेंट मे अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया और 31 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए. कोनवे ने 29 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली.

धोनी ने दिखाया अपना पुराना अंदाज

CSK vs LSG

CSK vs LSG : उसके बाद शिवम दुबे ने रन बनाने की इस गति को जारी रखा और 16 गेंदों पर 27 रनों की एक छोटी लेकिन धमाकेदार पारी खेल टीम को 150 रनों तक पहुंचाया. यहाँ से अंबाती रायडू ने 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 27 रन बनाकर टीम को 200 रनों के पार पहुंचा दिया.

अंतिम ओवर मे कप्तान एमएस धोनी ने भी अपना पॉवर दिखाया और अपने जाने माने अंदाज मे मार्क वुड की 2 गेंदों पर 2 लगातार छक्के जड़ दिए. लखनऊ की तरफ से मार्क वुड और रवि विश्नोई ने 3-3 विकेट चटकाए.

रोमांचक मुकाबले में हारी लखनऊ

CSK vs LSG

CSK vs LSG : विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ को काईल मेयर्स ने सीएसके से भी तेजतर्रार शुरुआत दिलाई. उन्होंने केवल 22 गेंदों पर 53 रनों की तूफानी पारी खेल टीम का स्कोर 5.2 ओवर मे ही 79 रनों तक पहुंचा. लेकिन मेयर्स के आउट होने के बाद चेन्नई के स्पिन गेंदबाजों ने मैच पर सिकंजा कसना शुरू कर दिया. मोईन अली और मिचेल सेंटनर की फिरकी के आगे लखनऊ के बल्लेबाज नाचते नजर नाए.
कप्तान राहुल 20 रन बनाकर आउट हुए तो वही दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या दहाई के आंकड़ें को भी नही छू पाए. अंत मे निकोलस पूरन ने 18 गेंदों पर 32 और आयुष बदोनी ने 23 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन उनकी यह पारी हार के अंतर को ही बस कम कर पायी. चेन्नई की तरफ से मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *