May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आखिरी टी20 में भारतीय टीम की रिकॉर्डतोड़ जीत, सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा

0
IND vs NZ 3rd T20

IND vs NZ 3rd T20: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों के विशाल अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. हार्दिक पंडया की कप्तानी में यह लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत है.

मैच (IND vs NZ 3rd T20) में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 12.1 ओवर में ही केवल 66 रनों पर सिमट गयी.

शुभमन गिल की रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी

IND vs NZ 3rd T20

IND vs NZ 3rd T20: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. ईशान किशन लगातार तीसरे मैच में असफल रहे और केवल 1 रन बनाकर चलते बने. उसके बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम को संभाला. त्रिपाठी 22 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए.

शुभमन गिल ने अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाते हुए 126 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 63 गेंद की पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 200.00 का रहा. सूर्यकुमार यादव ने 13 गेंदों पर 24 और कप्तान हार्दिक पंडया ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाए.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन

IND vs NZ 3rd T20

IND vs NZ 3rd T20: विशाल से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने शुरुआत से ही हथियार डाल दिया. न्यूजीलैंड की आधी टीम केवल 21 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुकी थी और अंत में पूरी टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर ऑलआउट हो गयी.

कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान मिचेल सेंटनर (13) ही दहाई के आंकडें को छु पाए. भारत के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक चार विकेट झटके. अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने दो-दो विकेट लिए.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में डेब्यू करेंगे सूर्यकुमार यादव, इस खिलाड़ी की लेंगे जगह- REPORT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *