May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत की जीत में चमके कप्तान रोहित शर्मा और अक्षर पटेल, सीरीज में की 1-1 की बराबरी

0
IND vs AUS 2nd T20

IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 3 मैचों की टी20 का दुसरा मुकाबला शुक्रवार रात नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने मुकाबले को 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. बारिश से पहुंची बाधा के कारण इस मुकाबले (IND vs AUS 2nd T20) को 8-8 ओवर का खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए. जिसे भारतीय टीम 4 गेंद शेष रहते पूरा कर लिया.

बारिश ने पहुंचाई मैच में बाधा

मैच (IND vs AUS 2nd T20) से एक दिन पहले हुई भारी बारिश ने मैच में काफी बाधा पहुंचाई. मैदान गीला होने के कारण 7 बजे शुरू होने वाल मुकाबला आखिरकार रात के 9:30 बजे जाकर शुरू हुआ.  टॉस नौ बजकर 15 मिनट पर हुआ. जिसके कारण मैच को घटाकर 8-8 ओवर का कर दिया गया.

पावरप्ले दो ओवर का था और एक गेंदबाज को सिर्फ दो ओवर ही फेंकने थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता. टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की वापसी हुई. जबकि, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

अक्षर पटेल की फिरकी में फंसी ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS 2nd T20

IND vs AUS 2nd T20: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. कप्तान एरोन फिंच एक छोर से रन बनाते रहे और दुसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा. अक्षर पटेल ने पारी के दुसरे ही ओवर में कैमरन ग्रीन को रनआउट और ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर मेहमान टीम को 2 बड़े झटके दिए. मैक्सवेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए. जबकि ग्रीन ने 4 रन बनाए. अपने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर अक्षर ने टिम डेविड को क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई.

उसके बाद चोट से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने फिंच को एक शानदार योर्कर पर क्लीन बोल्ड करके रही सही कसर पूरी कर दी. फिंच ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाए. अंत के ओवरों में मैथ्यू वेड ने केवल 20 गेंदों पर 43 रनों की धुंआधार पारी खेल टीम को 90 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. अपनी इस पारी में वेड ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. तीनों छक्के हर्शल पटेल के आखिरी ओवर में आए. भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट हासिल किये.

रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी

IND vs AUS 2nd T20

IND vs AUS 2nd T20: लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने भी एक छोर से लगातार विकेट गवाएं. केएल राहुल (10), विराट कोहली (11) और हार्दिक ने 9 रन बनाए. जबकि, सूर्यकुमार यादव अपना खता भी नहीं खोल पाए. हालाँकि, दुसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा टिके रहे और 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 46 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में रोहित ने 4 चौके और इतने हुई छक्के लगाए.

आखिरी ओवर में मेजबान टीम को जीत के लिए 9 रनों की जरुरत थी. दिनेश कार्तिक ने डेनियल सैम्स की पहली 2 गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 3 विकेट हासिल किये.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी 16 देशों ने किया टीम का एलान , यहाँ देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *