May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नागपुर टेस्ट का पहला दिन रहा भारतीय टीम के नाम, ऑस्ट्रेलिया के 177 रनों के जवाब में भारत का स्कोर 77/1

0
IND vs AUS 2nd Test

IND vs AUS 1st Test Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के  बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के तहत खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू हुआ. मैच (IND vs AUS 1st Test) का पहला दिन पूरी तरह से मेजबान भारत के नाम रहा.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में केवल 177 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी. जवाब में टीम इंडिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 56 और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) शून्य  के स्कोर पर नाबाद लौटे.

भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे नाचे कंगारू बल्लेबाज

IND vs AUS 1st Test

IND vs AUS 1st Test: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान ऑस्ट्रेलियन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर केवल 1-1 रन बनाकर चलते बने. मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ ने मिलकर 82 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की. हालाँकि, उसके बाद चोट से वापसी कर रहे स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने स्पिन का ऐसा जाल बुना जिसमे कंगारू बल्लेबाज एक के बाद एक फंसते चले गए.

ऑस्ट्रेलियन टीम पहली पारी में 63.5 ओवर में केवल 177 रनों पर ऑलआउट हो गयी. जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए. सिराज और शमी के खाते में 1-1 विकेट रहा. कंगारू टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज 50 रनों के आंकडें को भी नहीं छु पाया. सबसे ज्यादा 49 रन मार्नस लाबुशाने के बनाए. स्मिथ ने 37, एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकोंब ने 31 रनों की पारी खेली.

कप्तान रोहित शर्मा का ताबड़तोड़ अर्धशतक

IND vs AUS 1st Test

IND vs AUS 1st Test: जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने मिलकर शानदार शुरुआत दिलाई. राहुल ने जहां आराम से बल्लेबाजी की. वही, रोहित ने शुरुआत से आक्रामक रुख अपनाया और ऑस्ट्रेलियन कप्तान पेट कमिंस के पहले ही ओवर में 3 चौके जड़ दिए. रोहित ने 66 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी निभायी. पहले दिन का खेल समाप्त होने से 7 गेंद पहले राहुल 20 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डब्यू मैच खेल रहे टॉड मुर्फी का शिकार बने. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से अब केवल 100 रन पीछे हैं जबकि उनके 9 विकेट शेष है. ऐसे में खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया की नजर एक बड़े स्कोर तक पहुँच मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करने के ऊपर रहेगी.

यह भी पढ़ें : रविन्द्र जडेजा की फिरकी के आगे नाचते नजर आए कंगारू बल्लेबाज, केवल 177 रनों पर सिमटी पहली पारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *