April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जानिए क्यों चर्चाओं में है अनुराग ठाकुर और विक्रमादित्य सिंह की मुलाकात, दोनों के पिता रह चुके हैं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री

0
Vikramaditya Singh Meet Anurag Thakur

हिमाचल : केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) इस समय हिमाचल दौरे पर हैं. इस दौरान आज बुधवार को प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से मुलाकात की. इस दौरान विक्रमादित्या सिंह ने हिमाचल के विकास से जुड़े मसालों पर केंद्रीय मंत्री से विस्तार से चर्चा की. बदले में अनुराग ठाकुर ने भी प्रदेश सरकार की हर संभव सहायता करने की बात कही.

शूटिंग रेंज स्थापित करने के लिए मांगी मदद

Vikramaditya Singh Meet Anurag Thakur

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से मुलाकात के बाद विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कहा कि- “प्रदेश सरकार ने शिमला के कटासनी में शूटिंग रेंज स्थापित करने के लिए जगह चिन्हित किया है. राज्य में निशानेबाजी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.”

उन्होंने कहा कि- “कटासनी में स्टेट ऑफ आर्ट शूटिंग रेंज और इंडोर बॉक्सिंग हॉल और अन्य इंडोर खेलों के लिए बड़े हॉल का निमार्ण करने का निर्णय लिया गया है.” विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि- प्रस्तावित शूटिंग रेंज में 10 मीटर, 25 मीटर, और 50 मीटर शूटिंग रेंज और फाइनल प्रतियोगिताओं के लिए शूटिंग रेंज हॉल के निर्माण हेतु प्रस्ताव दिया गया है.”

दोनों के पिता रह चुके हैं मुख्यमंत्री

प्रेम कुमार धूमल वीरभद्र सिंह

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) की यह मुलाकात इसलिए खास है कि दोनों के पिता हिमाचल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. अनुराग ठाकुर जहां प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. आपको बता दें कि उस समय ये दोनों नेता एक-दूसरे के धुर विरोधी भी थे. फिर चाहे बात विधानसभा के अंदर की हो या बाहर की.

दोनों ही एक- दूसरे पर खुलकर आरोप और प्रत्यारोप लगाते थे. हालांकि ठिक उनके उलट इनके बेटे अनुराग और विक्रमादित्य एक साथ हिमाचल के विकास और हित में काम करने की तरफ अग्रसर दिखाई दे रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें- UP Nagar Nikay Chunav: 14 या 15 अप्रैल को होगा बीजेपी प्रत्याशियों का ऐलान, इन उम्मीदवारों को दिल्ली से मिलेगी हरी झंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *