May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गुजरात चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं में भारी उत्साह, 104 वर्षीय गंगाबेन ने डाला वोट, इटालिया ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप

0
Gujarat Assembly Elections 2022

Gujarat Assembly Elections 2022 Phase 1: गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत फैसला होना है. वोटिंग (Gujarat Assembly Elections 2022) को लेकर युवा से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है.

इसी कड़ी में वलसाड ज़िले में के उमरगाम में 100 साल की कमुबेन लालाभाई पटेल और चोर्यासी विधानसभा के सचिन की रहने वाली 104 वर्षीय गंगाबेन ने भी आज अपने मताधिकार का उपयोग किया.

बुजुर्ग मतदाताओं लिए विशेष व्यवस्था

इस बार गुजरात चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) में 80 से लेकर 100 वर्षों के वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. उन्होंने मतदान केंद्र तक लाने से लेकर घर तक पहुंचाने व्यवस्था की गयी है.

जो आदमी मतदान केंद्र तक पहुँचने की स्थिति में नहीं है, तो चुनाव अधिकारी उनके घर जाएंगे और उन्हें वोट देने की सुविधा मुहिया करवाएंगे. इसके लिए एक फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी.

इन सीटों पर हो रहा है मतदान

Gujarat Assembly Elections 2022

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) के पहले चरण के लिए आज सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों में 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले फेज की वोटिंग के लिए 25393 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इन पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. आपको बता दें कि, पहले चरण में 339 निर्दलीय भी मैदान में हैं

पहले घंटे में हुई 5.03% वोटिंग

चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह नौ बजे तक 5.03% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे कम मतदान सूरत की कतारगाम सीट पर हुआ. यहां से AAP के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया मैदान में हैं. जिसको लेकर इटालिया ने ट्वीट कर चुनाव आयोग के जानबूझकर स्लो वोटिंग कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा,

कतारगाम विधानसभा मे जानबूझ कर वोटिंग स्लो कराया जा रहा है. अगर इसी तरीके से भाजपाई गुंडों के दबाव में काम करना है तो फिर चुनाव ही क्यो करवाते हो? पूरे प्रदेश मे औसत 3.5% मतदान हुआ है लेकिन कतारगाम मे सिर्फ 1.41% ही हो पाया है. एक छोटे से बच्चे को हराने के लिए इतना मत गिरो.

यह भी पढ़ें : The Kashmir Files Controversy पर सियासी पारा भी हुआ गरम, विवेक अग्निहोत्री ने लैपिड को दे डाली चुनौती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *