April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पहले चरण में कई बड़ी हस्तियों ने डाला अपना वोट, जडेजा की बहन ने कहा- “जो होगा बेहतर, उसी की होगी जीत”

0
Gujarat Assembly Elections 2022

Gujarat Assembly Elections 2022 Phase 1: गुजरात चुनाव (Gujrat Chunav) के आज पहले चरण में 89 विधासभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 8 बजे शुरू हुई वोटिंग (Gujarat Assembly Elections 2022) की प्रक्रिया शाम के 5 बजे तक चलेगी.

इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं. चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह के 11 बजे तक कुल 19.13% लोगों ने वोट किया है. जिसमे कई दिग्गज राजनितिक हस्तियाँ भी शामिल रही.

रिबावा जडेजा ने भी डाला अपना वोट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) में जामनगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. रिवाबा ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद मीडिया के साथ हुई बातचीत में जीत का हुंकार भरा. उन्होंने कहा,

“ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं. मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी.” आपको बता दे कि, जडेजा के पिता अनिरूद्ध सिंह जडेजा और बहन नैना जडेजा कांग्रेस पार्टी के सपोर्ट में हैं.

जडेजा के पिता और बहन का बयान

Gujarat Assembly Elections 2022

पहले चरण (Gujarat Assembly Elections 2022) की वोटिंग को लेकर जडेजा के पिता और बहन ने भी अपना बयान दिया है. अनिरूद्ध सिंह जडेजा ने कहा है कि, ‘मैं कांग्रेस के साथ हूं. पार्टी के मामले परिवार से अलग होते हैं. हम लोग लंबे समय से अपनी पार्टी के साथ हैं. उन्हें (रविंद्र जडेजा) को मालूम है कि ये पार्टी का मामला है, परिवार का नहीं. जडेजा की बहन नैना जडेजा का कहना है कि, “जो बेहतर होगा, उसकी जीत होगी”.

उन्होंने कहा, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. जामनगर में कई परिवारों के सदस्य विभिन्न पार्टियों के लिए काम करते हैं. अपनी विचारधारा से संतुष्ट रहें. अपना 100% दें और जो बेहतर जीतेगा. जडेजा के लिए मेरा प्यारा अभी भी पहले जैसा ही है. मेरी भाभी अभी बीजेपी की उम्मीदवार हैं. एक भाभी के रूप में वह अच्छी हैं. आपको बता दें कि, क्रिकेटर जडेजा ने भी आज अपना अवोते डाला और लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की.

इन बड़ी राजनितिक हस्तियों ने भी डाला अपना वोट

गुजरात चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) के पहले दिन कई बड़े राजनितिक हस्तियों ने भी अपना वोट डाला. जिसमे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, गुजरात विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल, गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघ्वी, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने अपना वोट डाला. साथ में उनकी पत्नी अंजलि रुपाणी भी मौजूद रहीं.

यह भी पढ़ें : गुजरात चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं में भारी उत्साह, 104 वर्षीय गंगाबेन ने डाला वोट, इटालिया ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *