April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें क्या है आपके शहर में कीमत?

0
gold_silver_price

gold_silver_price

Gold-Silver Price: अगर आप सोने या चांदी के आभूषण खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए। आज, 26 फरवरी 2024 को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। गोल्ड की कीमत में 100 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। सोना 100 रुपये कम होकर 57,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं अब चांदी यानी सिल्वर के 1 किलो सिल्वर का दाम 400 रुपये कम होकर 74,500 रुपये पर पहुंच गया है।

घर बैठे ऐसे पता करें सोने-चांदी का भाव

बता दें कि अगर आप घर बैठे सोने-चांदी के दामों के बारे में पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक नंबर डायल करना होगा 89556-64433 इस मोबाइल नंबर पर सिर्फ आपको एक मिस कॉल देना होगा। इसके कुछ ही देर बाद ही गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट प्राइस SMS द्वारा आपको मिल जाएंगे। बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा साझा किए गए गोल्ड-सिल्वर के प्राइस देशभर में मान्य होते हैं। www.ibja.co या ibjarates.com पर लॉग इन करके भी आप लेटेस्ट प्राइस जान सकते हैं।

Also Read: Indians: भारतीय लोग खान-पान के आलावा इन चीजों पर कर रहे खर्चा, जानें कितना है मासिक प्रति व्यक्ति उपभोक्ता खर्च?

शहरों में गोल्ड के दाम

शहर – 22K का रेट – 24K का रेट
मुंबई – 57,600 – 62,840 रुपये
दिल्ली – 57,750 – 62,940 रुपये
कोलकाता – 57,600 – 62,840 रुपये
चेन्नई – 58,100 – 63,380 रुपये
बेंगलुरु – 57,600 – 62,840 रुपये
हैदराबाद – 57,600 62,840 रुपये
केरल – 57,600 – 62,840 रुपये
पुणे – 57,600 – 62,840 रुपये
वडोदरा – 57,650 – 62,890 रुपये
अहमदाबाद – 57,650 – 62,890 रुपये
जयपुर – 57,750 – 62,940 रुपये
लखनऊ – 57,750 – 62,940 रुपये
कोयंबटूर – 58,100 – 63,380 रुपये
मदुरै – 58,100 – 63,380 रुपये
विजयवाड़ा – 57,600 – 62,840 रुपये
पटना – 57,650 – 62,890 रुपये
नागपुर – 57,600 – 62,840 रुपये
चंडीगढ़ – 57,750 – 62,940 रुपये
सूरत – 57,650 – 62,890 रुपये
भुवनेश्वर – 57,600 – 62,840 रुपये
मैंगलोर – 57,600 – 62,840 रुपये
विशाखापत्तनम – 57,600 – 62,840 रुपये
नासिक – 57,630 – 62,870 रुपये
मैसूर – 57,600 – 62,840 रुपये
सेलम – 58,100 – 63,380 रुपये
राजकोट – 57,650 – 62,890 रुपये
त्रिची – 58,100 – 63,380 रुपये
अयोध्या – 57,750 – 62,940 रुपये

 

शुद्धता हॉलमार्क से तय होगी

 

सोने की शुद्धता हॉलमार्क से तय होती है, जिसे ISO यानी Indian Standard Organization द्वारा दिया जाता है। इसमें 24 कैरेट का गोल्ड सबसे शुद्ध माना जाता है, इस पर 999 लिखा हुआ होता, लेकिन जेवेलरी बनाने की बात करें तो जेवेलरी के लिए 22 कैरेट गोल्ड का उपयोग किया जाता है, क्योंकि 24 कैरेट के गोल्ड में कोई मिलावट न होने कि वजह से यह हल्का हो जाता है।

 

Also Read: गंगटोक और लक्ष्यद्वीप के बाद अब द्वारका नगरी पहुचें PM Modi, भारतीय पर्यटकों को बढ़ी संख्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *