May 7, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पंजाब में इस बड़े गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, एक बार फिर उठे कानून व्यवस्था पर सवाल

0
Jarnail Singh

Gangster Jarnail Singh Killed : पंजाब के अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अमृसर के सठियाला गांव में उसके घर के पास जरनैल सिंह पर 4 नकाबपोश बदमाशों ने 25 गोलिंया मारी और फरार हो गए। इस गोलीबारी में जरनैल सिंह (Jarnail Singh) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है जिसको पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है।

गोपी घनश्यामपुरिया गैंग पर हत्या का आरोप

Jarnail Singh

पास में ही लगे सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से चार बदमाश स्विफ्ट कार में सवार होकर आए और बेखौफ तरीके से उन्होंने जरनैल सिंह (Jarnail Singh) को गोलियों से भून दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद चारों बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है और फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।

सीसीटीवी में कैद हुआ मामला

घटना का सीसीटीवी फुटैज सामने आया है जिसमें गोलीबारी के समय जरनैल सिंह अपने घर पर ही था अचानक से चार बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे जरनैल सिंह (Jarnail Singh) अपनी जान बचाने के लिए अंदर की तरफ भागता है पर बदमाश उसके पीछे भागते हुए गोली मारकर उसकी हत्या कर देते हैं।

वहीं इस गोलीकांड के बाद अब जरनैल सिंह (Jarnail Singh) की हत्या का आरोप गैंगस्टर गोपी घनश्यामपुरिया गैंग पर लग रहा है। सुत्रों के अनुसार  इसी गैंग के लोगों ने जरनैल सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी।

एक बार फिर उठे कानून पर सवाल

Jarnail Singh

इस घटना के बाद एक बार फिर पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी की सरकार घेरे में है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि इस सरकार में बदमाशों खुलेआम गुंड़ागर्दी कर रहे हैं और सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही है। पिछले साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। उन्हें सरेआम गोलियों से भून दिया गया था, जिस वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

उनकी हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया, उसी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की थी और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें : अगर भारत ने नहीं दिया साथ तो अधर में लटक जाएंगी ये परियोजनाएं, रूस ने दी धमकी, जानिए क्या है वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *